राव इंद्रजीत सिंह ने कर दी विरोधियों की बोलती बंद, बोले ‘छोटे चुनाव की तरफ नहीं लक्ष्य’
रेवाड़ी : अहीरवाल के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अपनी बेटी आरती राव के नगर परिषद रेवाड़ी के प्रधान पद का चुनाव लड़ने की तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है साथ ही अपने विरोधियों की भी बोलती बंद कर दी। उन्होंने आरती का नाम आगे बढ़ाने को एक साजिश करार देते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य कभी भी छोटे चुनाव की तरफ नहीं रहा। नगर परिषद व नगर पालिका चुनाव में हम अपने कार्यकर्ताओं को सम्मान देने के पक्षधर हैं। बता दें कि आगामी 27 दिसंबर को नगर परिषद के प्रधान पद के लिए चुनाव होना है।
अपनी राजनीति से विरोधियों को चित करने वाले राव इंद्रजीत सिंह ने यह भी कहा कि जो भी नेता आरती राव को उम्मीदवार बनाने की पैरवी कर रहे हैं, उनमें से अधिकांश की नीयत सही नहीं है। यह जानते हुए भी आरती का नाम उछाला जा रहा है कि वह रेवाड़ी शहर की बजाय रामपुरा गांव की मतदाता है। उन्होंने कहा कि अगर आरती राव का मत अगर नगर परिषद क्षेत्र में होता तब भी वह अपनी बेटी को निकाय चुनाव नहीं लड़वाते।
विरोधियों पर हमलावर अंदाज में अपनी बात रखते हुए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जो लोग बड़े लक्ष्य के लिए काम कर रहे हैं उन्हें छोटे लक्ष्य में उलझाने की किसी की भी साजिश कामयाब नहीं होने दी जाएगी।राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास ऐसे कार्यकर्ताओं की कोई कमी नहीं है जो नगर परिषद के प्रधान पद का चुनाव लड़ने में सक्षम न हों। हमारे पास वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की पूरी फौज है। जल्दी ही उन लोगों के नाम सार्वजनिक हो जाएंगे जिन्हें चुनाव मैदान में उतरना है।
रेवाड़ी नगर परिषद का चुनाव 27 दिसंबर को होना है। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी तेज कर दी है। रेवाड़ी नगर परिषद चुनाव में पहली बार प्रधान पद के लिए चुनाव प्रत्यक्ष होना हैं। वहीं, प्रधान का पद पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित हैं। ऐसे में रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव राव की पत्नी और लालू प्रसाद यादव की पत्नी अनुष्का राव चुनाव में ताल ठोंकती हैं तो किसी को हैरान नहीं होना चाहिए।