अभय चौटाला ने किया किसानों का समर्थन, कल 9 दिसंबर को टिकरी बॉर्डर पहुंचेंगे इनेलो नेता
सोनीपत : इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो ) के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक कर किसानों के समर्थन में भारत बंद को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
बैठक के दौरान इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने मंगलवार को कहा कि भारत बंद में किसानों को पूर्ण समर्थन देने के साथ-साथ आगामी 9 दिसंबर को वे भावदीन टोल नाके से सुबह 9 बजे काफी संख्या में इनेलो पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ टिकरी बॉर्डर के लिए रवाना होंगे और वहां पर किसानों से मिलेंगे और उन्हें पार्टी की ओर से पूरा समर्थन देंगे।