आज ही करा लें टैंक फुल, हरियाणा में कल बंद रहेंगे पेट्रोल पंप !
पानीपत : हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन की कोर कमेटी की बैठक रविवार को यहां एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रदेश कोर कमेटी के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया वहीं वर्चुअल मीटिंग द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी व जिला प्रधानों ने विचार रखे। बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में प्रदेशाध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि पेट्रोल पंपों पर भी करीब 40 फीसदी तेल की बिक्री किसानों पर आधारित है। इसलिए तीनों कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों को एसोसिएशन ने अपना समर्थन दिया है। किसान संगठनों के आह्वान पर 8 दिसंबर को किए जाने वाले भारत बंद को भी पेट्रोलियम एसोसिएशन ने समर्थन दिया है। संजीव चौधरी ने बताया कि प्रदेश में 3488 पेट्रोल पंप हैं और सभी 8 दिसंंबर को बंद रहेंगे।
एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजकुमार कटारिया ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों से बातचीत के नाम पर आंदोलन को लंबा खींच रही है। एसोसिएशन की सरकार से मांग है कि किसानों की सभी मांगें मानकर आंदोलन का जल्द समाप्त करवाये। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष संजीव चौधरी व महासचिव राजकुमार, कानूनी प्रकोष्ठ के चेयरमैन युद्धवीर सिंह, रणबीर देशवाल, सोहनलाल बठला, नवनीत कुंडू आदि मौजूद थे।