दिल्ली कूच : राजस्थान के किसानों को हरियाणा पुलिस ने नूह में रोका !
नूह : शनिवार की दोपहर कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली कूच कर रहे राजस्थान के किसानों को हरियाणा पुलिस ने रोक दिया। किसानों को रोके जाने पर वो यहां के गुरुग्राम-अलवर हाईवे स्थित हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर धरना देकर बैठ गए। किसानों के सड़क पर बैठ जाने के बाद गुरुग्राम-अलवर नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया। किसानों के बढ़ते आक्रोश और हाईवे पर लगे जाम को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। वहीं किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए एसडीएम रीगन कुमार और थाना प्रबंधक सत्यप्रकाश द्वारा किसानों को समझाया गया जिसके बाद किसानों ने मार्ग से हटने का फैसला लिया। समाचार लिखे जाने तक किसान अभी भी हरियाणा बॉर्डर डटे हुए थे।
बता दें कि केंद्र सरकार के साथ वार्ता विफल होने के बाद से ही किसानों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। बीते दिन तक सब कुछ शांत रहने के बाद अचानक शनिवार को हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर राजस्थान के सैकड़ों किसान हरियाणा के रास्ते दिल्ली कूच करते दिखाई दिए। लेकिन, इसकी भनक जैसे ही नूंह पुलिस को लगी तो पुलिस ने उन्हें मुंडाका बॉर्डर पर रोक दिया। पुलिस द्वारा रोके जाने पर किसान हाईवे पर धरना देकर बैठ गए और हाईवे को दोनों ओर से जाम कर दिया।