एक करोड़ बकाया टैक्स न जमा करने पर सिंडिकेट बैंक ब्रांच सील
फरीदाबाद: बैंकों के खिलाफ नगर निगम ने बकाया टैक्स न देने पर कार्रवाई शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार को नगर निगम के दस्ते ने एनआईटी क्षेत्र में सिंडिकेट बैंक ब्रांच को एक करोड़ बकाया टैक्स न जमा करने पर सील कर दिया है। निगम ने पहले कई बार नोटिस भेजकर बैंक को बकाया टैक्स जमा करने के लिए कहा था। बावजूद इसके नोटिस को अनसुुना कर दिया गया था। नतीजतन निगम ने कार्रवाई करते हुए बैंक को सील कर दिया है।
नगर निगम संयुक्त आयुक्त प्रशांत अटकान ने बताया कि निगम के क्षेत्र में कई बैंक हैं जो कमर्शियल व प्रापर्टी टैक्स कई साल से जमा नहीं कर रहे। इनमें सिंडिकेट बैंक पर करीब एक करोड़ रुपये बकाया है। बैंक की तरफ से उसी बिल्डिंग में बगैर अनुमति के एटीएम भी लगा है। जबकि इनकी वन टाइम प्रोसेसिंग फीस जमा होती है। सिंडिकेट बैंक की तरफ से इसे भी जमा नहीं कराया गया था। निगम ने बैंक के अधिकारियों को कई बार टैक्स जमा करने के लिए नोटिस भेजा था। नोटिस के बाद भी टैक्स न जमा होने पर नगर निगम ने बैंक को पूरी तरह से सील कर दिया है। संयुक्त आयुक्त का कहना है कि निगम जल्द दूसरे बैंकों पर भी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। उन बैंकों की लिस्ट बनाई जा रही है जो सालों-साल से निगम का बकाया टैक्स नहीं जमा करवा रहे हैं।