नीमका जेल में 60 से अधिक बंदी मिले कोरोना संक्रमित

फरीदाबाद : जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण का असर नीमका जेल तक पहुंच गया है। अब यहां बंदी और जेल का स्टाफ सुरक्षित नहीं रहा है। यहां 60 से अधिक बंदी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन्हें दो-तीन दिन के अंदर ईएसआइ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। लगातार आ रहे कोरोना संक्रमित मामलों ने जेल प्रबंधन की चिता बढ़ा दी है। जेल प्रबंधन ने फिलहाल बंदियों से स्वजन की मिलाई बंद कर दी है। बंदी फोन से स्वजन से बात कर सकते हैं। बता दें कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जमानत पर चल रहे सभी बंदियों की पैरोल 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है।
जेल प्रबंधन के सामने जहां कोरोना का बढ़ता प्रभाव चुनौती बना है, वहीं बंदियों की सुरक्षा को लेकर भी परेशानी कम नहीं है। ईएसआइ मेडिकल कालेज में जिस-जिस वार्ड में बंदी भर्ती हैं, वहां कड़े सुरक्षा बंदोबस्त हैं। कुछ ऐसे भी बंदी संक्रमित मिले हैं, जिन पर हत्या आदि संगीन मामले दर्ज हैं। इसलिए हर बंदी की 24 घंटे कड़ी निगरानी हो रही है।
अदालत परिसर में हुए गोलीकांड में नीमका जेल में सजा काट रहे जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एलएन पाराशर भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन्हें ईएसआइ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। इनके साथी अधिवक्ता बिजेंद्र दत्त कौशिक ने बताया कि एलएन पाराशर हृदय रोग से ग्रस्त हैं, इसलिए इन्हें सबसे अधिक खतरा है। उनके स्वजन भी इसे लेकर काफी चितित हैं। उन्होंने जेल प्रबंधन से आग्रह किया है कि बंदियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और सभी का बेहतर इलाज दिया जाए। उन्होंने मांग की है कि जो बंदी गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं, उन्हें पैरोल दी जाए। वर्जन..
संदीप कुमार, उप अधीक्षक, नीमका जेल ने बताया कि जेल के अंदर फिलहाल करीब 2300 बंदी हैं। बंदी सहित जेल का स्टाफ कोरोना संक्रमित हो रहा है। इससे चिता बढ़ गई है। सभी बंदियों को मास्क दिए गए हैं। बैरक को सैनिटाइज किया जा रहा है। बंदियों से स्वजनों की मिलाई बंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *