हेड कांस्टेबल की पत्नी ने सातवीं मंजिल से कूदकर दी जान
-भाई ने कहा मानसिक तौर पर परेशान थी
-सूत्रों ने बताया हवलदार का कथित प्रेम प्रसंग हो सकता है बड़ा कारण
गुरुग्राम : यहाँ की पुलिस लाइन में अपने हवालदार पति और दो बच्चों के साथ रह रही एक महिला ने बीती रात सातवीं मंजिल से कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली | आत्महत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए है लेकिन पुलिस को दिए बयान में मृतका चंचल के भाई ने कहा की वह मानसिक तौर पर परेशान थी | दूसरी और पुलिस महकमे में मृतका के हवालदार पति के किसी दूसरी महिला से कथित प्रेम प्रसंग होने की भी चर्चा गर्म रही|
मिली जानकारी के मुताबिक मृतका चंचल अपने पति हेड कांस्टेबल राजेश कुमार व् दो बच्चों के साथ पुलिस लाइन के सी ब्लॉक के एक फ्लैट में रहती थी | बीती रात उसने इ ब्लॉक की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली | सिविल लाइन्स थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वेद प्रकाश ने बताया की मामले की जांच की जा रही है |