रेजांगला दिवस पर शहीदों को नमन किया : सतीश खोला

-अहीर रेजिमेंट की भी मांग रखी गई
रेवाड़ी : भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यालय सैक्टर एक पर प्रदेश संयोजक सतीश खोला के नेतृत्व में रेजांगला दिवस मनाया शहीदों को पुष्पार्पित कर उनके बलिदान को याद किया गया । भाजपा नेता सतीश खोला ने कहा कि आज़ ही के दिन 18 नवम्बर 1962 को भारत-चीन युद्ध के दौरान 18000 फीट की उचाई पर  रेजांगला पोस्ट पर 120 सैनिकों में से अहीरवाल क्षेत्र के 114 वीर जवानों ने शहादत लेकर सैन्य इतिहास में एक मिशाल पेश की थी।इसलिए आज रेजांगला दिवस है।आइए इस दिवस पर अहीर यौद्धाओं को नमन करें।
18 नवंबर, 1962 और लद्दाख की चुशुल घाटी में प्रवेश का रास्ता रेजांगला भारतीय सैनिकों की बहादुरी और बलिदान के जज्बे का गवाह बना था । भारतीय सेना की 13 कुमाऊं के 120 जवानों ने मेजर शैतान सिंह के नेतृत्व में आखिरी आदमी, आखिरी राउंड और आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी. 13 कुमाऊं के 120 जवानों ने चीन के 1300 के करीब सैनिक मार गिराए लेकिन विशाल सेना के सामने वे कब तक टिकते. उनमें से 114 मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हो गए । रेजांगला के शहीदों को उनके शहीदी दिवस पर कोटि कोटि नमन किया ओर उपस्थित लोगों ने अहीर रेजिमेंट की भी मांग रखी गई ।
कार्यक्रम में नरेंद्र गुगलानी ,प्रिया यादव,जगप्रवेश यादव,परमवीर,रामनिवास डाकिया, प्रेमराज दिल्ली गेट, सोहनलाल बालीयर खुर्द, मनोज बालीयर खुर्द, सावित्री ढालियावास, बंसी ढालियावास, शारदा संघी का बास, रेनू संघी का बास, रितु लिसाना, मनीषा लिसाना, चंद्रभान धवाना, संदीप धवाना, पूनम अर्जुन नगर, आरती मुक्तिवाड़ा, आशा मुक्तिवाड़ा, पवन लिसाना, जगत लिसाना, सुरेंद्र लिसाना, जसवंत सरस्वती विहार, सुरती धारूहेड़ा, रवि धारूहेड़ा, रोशनी लिसाना, विद्या मुक्तिवाड़ा, लीलावती मुक्तिवाड़ा, सुमन लिसाना, अनीता कमालपुर, कोमल हंस नगर, प्रेमलता हंस नगर, निर्मला कमालपुर, बबीता तेजपुरा, रोशनी लिसाना, हरकेश लिसाना, बबीता तेजपुरा, रोशनी लिसाना, निशा लिसाना, परमेश्वरी लिशाना, सुनीता लिसाना, जगमति लिसाना, नरेश अर्जुन नगर, कृष्णा अर्जुन नगर, माया बल्लुवाड़ा, अशोक कोनसीवास, कृष्णा बत्रा कॉलोनी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *