रेवाड़ी में सरकारी स्कूल के 19 बच्चे कोरोना संक्रमित, जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग में हड़कंप

रेवाड़ी : कोरोना का दंश स्कूली बच्चों तक भी पहुंच गया है। कुंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 19 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मंगलवार को ही बच्चों की रिपोर्ट आई है। एक साथ इतने बच्चों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल को 3 दिन तक बंद रखने व सैनिटाइज कराने के आदेश जारी कर दिए हैं।
प्रदेश सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार 1 नवंबर से ही 9वीं से 12वीं कक्षा तक के लिए स्कूलों को खोला गया है। इन कक्षाओं के विद्यार्थी स्कूल में परामर्श के लिए आ सकते हैं। कुंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 42 बच्चे परामर्श के लिए पहुंच रहे थे। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इन बच्चों का 11 नवंबर को सैंपल लिया गया था। मंगलवार को ही 19 बच्चों की सैंपल रिपोर्ट आई तो स्वास्थ्य विभाग के होश उड़ गए। सभी 19 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी सूचना तुरंत प्रभाव से उपायुक्त यशेंद्र सिंह को दी गई। उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार से बातचीत करके आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग की ओर से तीन दिनों तक स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। अहम बात यह है कि अभी बाकी बच्चों की रिपोर्ट आनी है। संक्रमण के खतरे से इन बच्चों का भी बचना मुश्किल माना जा रहा है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जो बच्चे संक्रमित पाए गए हैं उनमें से कुछ को ही खांसी, जुकाम, गला खराब व अन्य लक्षण है। बाकी बच्चों में लक्षण नहीं है जिसके चलते ही उनको यह पता नहीं चल पाया कि वह कोरोना की जद में आ चुके हैं। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कुंड के राजकीय स्कूल में 19 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्कूल को तीन दिनों के लिए बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। स्कूल को अच्छे से सैनिटाइज कराने के बाद ही खोला जाएगा। जो विद्यार्थी इन बच्चों के संपर्क में आए हैं और उनका सैंपल नहीं लिया जा सका है उनकी भी जांच कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *