गुरुग्राम में विप्रो कंपनी की सीनियर एग्जीक्यूटिव को मारी गोली, हालत गंभीर
गुरुग्राम : अपने दोस्त के साथ गाड़ी में घूम रही विप्रो कंपनी की एक सीनियर एग्जीक्यूटिव को बीती रात तीन अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने गोली मार दी| उसकी हालत गंभीर बनी है तथा मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है वही पुलिस ने मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है|
पुलिस को दी शिकायत में सागर मनचन्दा निवासी रुङकी ने बताया कि कल बीती रात वह अपनी दोस्त पुजा शर्मा के साथ उसकी क्रेटा गाडी मे बैठकर खाना खाने के लिए सैक्टर 40 से सैक्टर 31 की मार्किट के लिए चले थे। गाङी को वह चला रहा था।
मनचंदा के अनुसार ‘खाना खाने के बाद हम दोनो घुमने के लिए जयपुर हाइवे के लिए चल दिए। जब हम जयपुर हाइवे पर पहुंचे तो ड्राइविंग मेरी दोस्त पुजा करने लग गई। हम घुमते घुमते खेङकीदौला टोल टैक्स पार कर गये, टोल टैक्स पार करने के बाद हम पुल के नीचे से वापस हो गए तथा HYATT HOTEL के सामने से राइट ले के SPR रोङ से होते हुए सैक्टर 65 मे पहुंच गये जहां पर मैने अपनी दोस्त पुजा को अपना बुक किया हुआ फ्लैट M3M SKYCITY मे दिखाया, फ्लैट दिखाकर हम दोनो वापस सैक्टर 40 के लिए चल दिए। EXTENSION रोङ पर चढने से पहले करीब 50 मीटर दुर जब हम समय करीब 11.15 PM पर पहुँचे तब सामने से एक बाइक पर 3 लङके आते दिखाई दिए, तीनो लङको ने अपने चेहरो पर मास्क पहने हुए थे, सामने से बाइक पर 3 लङके आते देखकर पुजा ने गाङी धीरे कर दी उसके बाद बाइक से दो लङके उतरकर हमारी गाङी के पास आये जिनमे से एक लङका पुजा की साइड मे गया तथा दुसरा लङका मेरी साइड मे आया दोनो ने पिस्तोल निकालकर खिङकी खोलने का इशारा किया, खिङकी और शीशा ना खोलने पर मेरी साइड वाला लङका हमारी गाङी के सामने थोङा साइड मे होकर सामने वाले शीशे मे मेरी तरफ फायर कर दिया, मुझे गोली नही लगी। गोली चलने का बाद पुजा ने गाङी चलाने की कोशिश की तो पुजा वाली साइड मे खङे लङके ने साइड वाले शीशे से पुजा पर गोली चला दी। जो पुजा के सिर मे लगी उसके बाद वो तीनो लङके अपनी बाइक लेकर वहां से भाग गये। मैने बाइक के नम्बर नही देखे। उन तीनो लङको की उम्र करीब 30/35 साल होगी। उसके बाद मै तुरंत अपनी सीट से अन्दर की साईड से ही ड्राइविंग सीट पर आ गया। तथा पुजा के पैरो पर ही बैठकर गाङी को चलाकर पुजा को इलाज के लिए मैदांता हस्पताल मे दाखिल करा दिया।’
पुलिस का कहना है कि महिला की हालत अभी गंभीर बनी है |