रेवाड़ी में फायरिंग कर ज्वेलरी लूटी

रेवाड़ी: शोरूम बंद कर घर जा रहे ज्वेलर्स भाइयों पर बीती रात को तीन राउंड फायर कर जेवरात का बैग लूटकर फरार होने वाले बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। ये तीन बदमाश एक ही बाइक पर सवार होकर आए थे। मौके से चला हुआ व जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली, जिनमें बदमाश दिखाई दे रहे हैं। नगर के तकिया सराय (पुरानी अनाज मंडी) के निकट कई सालों से ज्वेलरी शोरूम चला रहे दो भाई सचिन जैन व पुनीत जैन बीती रात 9 बजे शोरूम को बंद कर स्कूटी पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। सचिन ने बताया कि उनके पास जेवरातों का बैग भी था। अनुमान है कि बदमाश पहले से ही घात लगाकर उनके शोरूम से निकलने का इंतजार कर रहे थे। वह एक ही पल्सर बाइक पर सवार होकर उनके पीछे हो लिये। मात्र डेढ़ सौ गज की दूरी पर ही उन्होंने दोनों भाइयों को घेर लिया और हवा में फायर करते हुए उनके हाथ से बैग छीनने का प्रयास किया। तत्पश्चात उन्होंने एक गोली उसे व एक गोली पुनीत को मारी, लेकिन हमने स्वयं को इन गोलियों से बचाते हुए शोर मचा दिया। तत्पश्चात घबराए हुए वह उनसे बैग छीनकर फरार हो गए। उसने कहा कि बैग में 1200 ग्राम चांदी की प्लेट थी।
डीएसपी मोहम्मद जमाल व सीआईए इंचार्ज विद्यासागर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की ली गई फुटेज में बदमाश साफ दिखाई दे रहे हैं। अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है। सीआईए इंचार्ज विद्यासागर ने कहा कि शहर थाना पुलिस ने पुनीत की शिकायत पर हत्या का प्रयास, लूट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का सुराग निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इस वारदात से स्वर्णकारों में न केवल रोष है, बल्कि भय भी व्याप्त है। क्योंकि इससे पूर्व नगर के अनेक स्वर्णकार बदमाशों के शिकार हो चुके हैं। एसपी ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए रेवाड़ी सीआईए की टीम को लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *