मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ, चार गिरफ्तार
मथुरा : मथुरा के नंदबाबा मंदिर में मुस्लिम युवकों द्वारा नमाज पढ़ने के बाद अब यहां की एक मस्जिद में मंगलवार को चार युवकों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आनन-फानन में हनुमान चालीसा पढ़ने वाले युवकों को गिरफ्तार किया है।
मामला थाना गोवर्धन क्षेत्र की मस्जिद का है। मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले आरोपियों के मुताबिक उन्होंने भाईचारा बढ़ाने के लिए ऐसा किया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों का कहना है कि जब मंदिर में नमाज पढ़ी जा सकती है, तो मस्जिद में हनुमान चालीसा क्यों नहीं?
आपको बता दें कि मथुरा स्थित नंदबाबा मंदिर में बीते रविवार को मोहम्मद चाँद और फैजल द्वारा नमाज पढ़ा गया था और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल की गईं थी। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फैजल को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में चाँद और फैजल सहित चार लोगों पर एफआईआर भी दर्ज हुई है।
इस घटना पर मथुरा के संतों ने नाराजगी जताई थी। विश्व हिन्दू परिषद ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे ‘नमाज जिहाद’ करार दिया था। वीएचपी के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा था कि मथुरा के परिक्रमा मार्ग पर स्थित नंदगाँव मंदिर में जिस तरह से कुछ लोगों ने नमाज पढ़ने की कोशिश की, उससे कई सवाल खड़े हो जाते हैं।