पीटीआई सुरेश लाठर हुए सेवानिवृत, स्टाफ की तरफ से विदाई समारोह आयोजित
फरुखनगर (नरेश शर्मा) : खंड के गांव खेड़ा खुरमपुर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में सुरेश लाठर पीटीआई का स्टाफ की तरफ से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सुरेश लाठर पीटीआई 13 अप्रैल 2020 को 58 वर्ष पूरे होने पर शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हो गए। परंतु उस समय कोरोना लोक डाउन की वजह से समारोह नहीं कर पाए । आज सुरेश लाठर का स्टाफ की तरफ से स्कूल में सम्मानित समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल के मुख्याध्यापक व दोनों गांव के सरपंच ने अपने अपने संबोधन में बताया कि पीटीआई एक मेहनती, कर्मठ, इमानदार समय का पाबंद, अनुशासन और लगन से कार्य करने वाले बताया । बच्चों को अच्छे संस्कार खेलों के प्रति तैयार करना बच्चों के साथ अच्छी मेहनत करना यह सभी खूबियां बताई गई। सुरेश पीटीआई को विभाग हरियाणा में सर्वश्रेष्ठ पहलवान के खिताब से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी देवीलाल ने सम्मानित किया हुआ है। स्काउट अवार्ड हरियाणा के राज्यपाल किदवई भवन चंडीगढ़ में सम्मानित किया जा चुका है। इस मौके पर खेड़ा सरपंच रामनिवास, सरपंच विनोद, एसएमसी के प्रधान रामनिवास, मनोज गुलिया जेबीटी, राजवीर शास्त्री, अमित भारद्वाज, सुनील चौधरी, सीमा यादव, रेनू यादव, सरोज यादव, सुमित्रा यादव अध्यापक उपस्थित रहे।