कांग्रेस नेत्री कुमारी शैलजा के साथ दुर्व्यवहार, पार्षद जय वीर खटाना के खिलाफ मामला दर्ज

फरीदाबाद : कांग्रेस नेत्री कुमारी शैलजा के साथ कथित दुर्व्यवहार के आरोप में मुजेसर थाना पुलिस ने लोकल पार्षद जय वीर खटाना के खिलाफ मामला दर्ज किया है| इस सम्बन्ध में अशोक रावल में शिकायत दर्ज़ कराई कि जयवीर खटाना पार्षद वार्ड न0 3 फरीदाबाद तथा उसके गुंडे साथियो द्वारा कुमारी सैलजा प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस व मेरे साथ मारपीट, बुरा बर्ताव, गाली गलैच, जाति सूचक शब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी |
शिकायत में रावल ने कहा कि ‘मैं काग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता हुँ और मेरे साथ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी मेरे साथ थे तमाम साथियो की तरफ से जयवीर खटाना पार्षद वार्ड न0 3 और उसके गुंडे साथियो द्वारा मेरे साथ व कुमारी सैलजा प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस के साथ मारपीट, बुरा बर्ताव, गाली गलौच, जाति सूचक शब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी देने की शिकायत करना चाहता हुँ । कुमारी सैलजा कांग्रेस के पदाधिकारी के साथ सै0 52 अपना घर सोसाईटी में स्व0 निकिता तौमर की हत्या की वजह से उसके परिवार को संतावना देने के लिए तकरीबन लगभग शाम 5.30 बजे गए थे । और जयवीर खटाना पार्षद वार्ड न0 3 तथा बीजेपी के अन्य पदाधिकारयो के साथ मौजुद थे, उन्होने वही पर मेरे साथ व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा जी के साथ बदतमीजी करनी शुरु कर दी, किसी तरह वहां मौजुद दवाब की वजह से कुमारी सैलजा अपने साथियो से साथ निकल गई, परन्तु तकरीबन 100 कदम के बाद हमें जयवीर खटाना और उसके साथ मौजुद अन्य असमाजिक तत्वो ने कुमारी सैलजा का रास्ता रोक लिया और जयवीर खटाना ने वहा उसके साथियो ने मेरे को और कुमारी सैलजा को चमार-चमारी बोलना शुरु कर दिया, इन लोगो को यहा से नही जाने देगे और उन्हे जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए बुरी-बुरी गालिया निकाली । यही नही इसके इलावा जयवीर खटाना ने अपने साथियो के साथ मिलकर हम सबके साथ आमानवीय बर्ताव किया और जान से मारने की धमकी दी । जयवीर खटाना ने मेरे साथ व कुमारी सैलजा के खिलाफ ना केवल जाति सूचक शब्दो का प्रयोग किया बल्कि उनके साथ साऱी सीमाए लागते हुए अमानवीय व्यवहार किया । मेरे और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्तो की मोजुदगी के कारण हमने किसी तरह से हमारे प्रभारी विवेक बंसल व कुमारी सैलजा जी को वहां से निकाला और बङी मुश्किल से जान बच सकी ।
इस बारे में पुलिस का कहना कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन पहले मामले में छानबीन की जा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *