किशोरी को बंधक बनाकर 28 घंटे तक गैंगरेप
-तीन आरोपियों के खिलाफ नूह जिला के थाना पिनगवा में मामला दर्ज़
-कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया
-नशे की हालत में खेत में छोड़ कर भागे आरोपी
गुरुग्राम : नूह जिला के थाना पिनगवा अंतर्गत एक गांव की रहने वाली सत्रह साल की किशोरी का अपहरण कर उसके साथ गैंग रेप करने का मामला सामने आया है | आरोपिओं ने किशोरी का कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और उसके बाद करीब 28 घंटे तक उसकी अस्मत से खिलवाड़ करते रहे| ये सनसनीखेज घटना चार सितम्बर की है लेकिन पुलिस ने तीन दिन बाद आज मामला दर्ज़ किया है पर आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है |
किशोरी द्वारा दी गयी शिकायत के अनुसार चार सितम्बर की सुबह वह करीब पांच बजे शौच के लिए खेतों में गयी थी जहा पड़ोस में रहने वाले इस्माइल ने उसका अपहरण कर लिया | वह उसे जबरन ज्वर के खेत में ले गया और उससे रेप किया | कुछ देर बाद उसने अपने दोस्त साहिल का फ़ोन करके वह बुला लिया जो कोल्ड ड्रिंक लेकर आया | इसके बाद किशोरी का कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलकर पिलाया और बदहवास अवस्था में साहिल ने उससे रेप किया | आरोपी का घिनौनापन यही ख़त्म नहीं हुआ और साहिल ने फ़ोन करके अपने दोस्त इरशाद का बुलाया और उसने भी किशोरी का अपनी हवस का शिकार बनाया | आरोपी करीब 28 घंटे तक उसकी अस्मत तार तार करते रहे और अंत में उसे वही छोड़ कर फरार हो गए | पांच सितम्बर का करीब नो बजे पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और सारा घटनाक्रम परिजनों का बताया जो उसे पुलिस के पास लेकर गए | पुलिस ने पहले तो अनसुना कर दिया लेकिन मामले की भनक मीडिया का पड़ने के बाद आज आरोपियों के खिलाफ गैंग रेप सही विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज़ कर लिया और जांच कर रही है |
जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर चन्दर भान ने बताया की मामले की जांच की जा रही है और आरोपी जल्दी ही अरेस्ट किये जायेंगे |