राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए अब आनलाइन आवेदन
गुरुग्राम: शिक्षक अब राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए स्वयं आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शिक्षा निदेशालय की तरफ से आवेदन पहले भी मांगे गए थे लेकिन शिक्षकों को आवेदन करने में समस्या आ रही थी। इस कारण से पोर्टल को बंद कर दिया गया था। अब निदेशालय ने विभाग की वेबसाइट पर शिक्षकों के लिए एक लिक जारी किया है, जिसपर शिक्षक स्वयं अपना आवेदन कर सकेंगे। अब जिला शिक्षा अधिकारी या जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के माध्यम से आवेदन की बाध्यता खत्म कर दी गई है।
आनलाइन आवेदन के लिए दो नवंबर तक की तिथि दी गई है। इसके तहत शिक्षकों को निर्धारित मापदंडों के अनुसार अपनी उपलब्धियों की फाइल तैयार करके निदेशालय को भेजनी है। एक बार दी गई जानकारी में शिक्षक फेरबदल नहीं कर सकेंगे। शिक्षक को एक मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के तौर पर देना होगा जिसे हमेशा चालू अवस्था में रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसी नंबर पर रजिस्ट्रेशन और लॉगिन पासवर्ड शिक्षकों को दिया जाएगा।