प्रेमिका की ख़ुशी के लिए कर डाली उसके पति की हत्या, पांच महीने बाद खुला राज
-शराब पिलाकर युवक की गोली मारकर हत्या करने के बाद जमीन में दबा दिया था शव
-शातिर आरोपी को पुलिस ने दबोचा, जमीन से कंकाल बरामद
गुरुग्राम : एक सिरफिरे आशिक़ ने अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए उसके पति को ही मौत के घाट उतार दिया | पहले उसे शराब पिलाई फिर गोली मारकर हत्या करने के बाद उसके शव को जमीन में दबाकर किस्सा ख़त्म कर दिया लेकिन गुरुग्राम की पुलिस ने आख़िरकार उसे धर दबोचा |
थाना सैक्टर-5, के प्रबंधक इंस्पेक्टर राजेंदर यादव ने मामले की गहनता से जांच करते हुए कल आरोपी को नरवाना से अरेस्ट किया | पुलिस अब मृतक की पत्नी और हत्या में शामिल आरोपी के एक दोस्त को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है |
प्रेम की ये दास्तान किसी फ़िल्मी कहानी से काम नहीं | राममेहर निवासी गांव रघाना थाना सदर जीन्द जिला जीन्द हरियाणा ने पुलिस को दी शिकायत में बतलाया कि इसका लडका सुरेश उम्र 27 वर्ष पिछले 8 महिने से मकान नं. B52 ग्लोबल होस्पिटल वाली गली शीतला माता रोड, गुरुग्राम अपने बच्चों के साथ किराये पर रहता था जिसकी पत्नी सुनीता बच्चे को लेकर अपने घर चली गई। पिछले 4 ½ महिने से इसके लडके का कोई पता नही, वह ना तो अपने बच्चों के पास पहुंचा औऱ ना ही इनके पास घर पहुंचा जो बगैर बताए घऱ से कही चला गया | अनुसंधान के दौरान ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता के बेटे सुरेश का अपहरण करके हत्या की गई है।
▪️इस अभियोग में निरीक्षक राजेंद्र यादव, प्रभारी पुलिस थाना सैक्टर-5, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए अपने गुप्त सुत्रों, पुलिस प्रणाली, पुलिस तकनीकी की सहायता से व अपनी समझूबुझ तथा अपने अथक प्रयासों से उपरोक्त अभियोग मे शिकायतकर्ता के बेटे सुरेश का अपहरण करके उसकी हत्या करने की वारदात को अन्जाम देने वाले 01 शातिर आरोपी को नरवाना से काबू कर लिया | आरोपी की पहचान सुखबीर पुत्र केहर सिंह निवासी डूमरखां खुर्द, जिला जीन्द के रुप में हुई।
आरोपी ने प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में बतलाया कि यह वर्ष 2011-2012 के आस पास KM कॉलेज नरवाना मे पढता था, तब इसकी दोस्ती सुनीता पुत्री धर्मबीर वासी बडेसरा निवासी गाँव खरल जो गुरुकुल मे पढती थी हो गई। एक दो मुलाकात के बाद इसका और सुनीता में गहरा प्यार हो गया । गुरुकुल में पढाई करने के बाद सुनीता जींद मे अपने रिस्तदार के घर रहकर कहीं और से आगे की पढाई करने लगी । तब भी इसका और सुनीता का मिलना जुलना लगातार जारी रहा इसके बीच शारीरिक सम्बंध भी थे, परंतु एक दिन इसे सुनीता की सहेली ने फोन करके बताया कि सुनीता किसी और लङके से भी बात करती है। जिसके कारण यह मानसिक तनाव में आ गया और सुनीता से झगङा करके इसने उससे बातचीत करना बंद कर दिया। कुछ दिनों बाद इसे पता चला कि सुनीता की शादी किसी और लङके के साथ गांव रधाना जिला जींद हो गई है,। परंतु इसने सुनीता से बात करना उचित नही समझा और ना ही उसे ढुंढने की कोशिश की। करीब 4/5 साल बाद सुनीता ने इसकी फेसबुक आई. डी. के माध्यम से इससे संपर्क नम्बर पता करके इसे फोन किया और इनकी फोन पर बात होना शुरु हो गई । फोन पर बात करते करते इसकी और सुनीता की फिर से मुलाकात हुई तब उसने इसे बताया कि सुनीता का पति एक अपराधी किस्म का व्यक्ति है और फिलहाल भी एक कत्ल मे मुकदमा मे भिवानी जेल मे बंद है । इसने उसके साथ शादी करके बहुत बङी गलती कर दी। क्योकि उसने शादी के कुछ दिन बाद ही मारना पीटना शुरु कर दिया था। इस प्रकार सुनीता की ये बाते सुनकर सुनीता के प्रति इसकी साहनुभुति बढ गई, फिर ये पहले की तरह एक दुसरे से प्यार करने लगे और इनकी फोन पर बात करना, मिलना-जुलना चलने लगा।
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में यह भी बतलाया कि सुनीता व इसकी बातचीत के दौरान इसे पता लगा कि सुनीता का पति जमानत पर रिहा होकर जेल से बाहर अपने घर आ गया। कुछ दिन बाद ही उसको इसका व सुनीता के अफेयर होने का व इनके बीच शारीरिक सबंधो के बारे पता चल गया। इनके बीच के सम्बन्धों का पता चलने के बाद सुनीता को बुरी तरह पीटा और सुनीता के मोबाईल से इसका नम्बर लेकर इसे भी गंदी गंदी गालियां दी और इसके साथ भी झगङा किया। फिर सुनीता ने एक दिन इसे फोन पर कहा कि जेल मे जाने से पहले उसका पति सुरेश टैक्सी चलाने का काम करता था तु इसका टैक्सी वाला ही काम धंधा शुरु करवा दे फिर शायद हम दोनो के सम्बंधो को वह स्वीकार कर ले। उसके बाद इसने 5/4 बार सुनीता के पति सुरेश को फोन करके अपना दोस्त बना लिया और इसने तीन लाख रुपये देकर सुनीता की मां के नाम एक गाङी स्वीफ्ट डिजायर फाईंनैंस करवा कर सुरेश को गुङगांव टैक्सी चलाने के लिए दे दी। सुरेश टैक्सी चलाने के लिए घर से बाहर चला जाता और यह पीछे से सुनीता के पास जाता रहा और शारीरिक सम्बंध बनाता रहा। यह सिलसिला कुछ दिन चला फिर सुरेश ने इसको बात-बात पर पैसो के लिए तंग करना शुरु कर दिया। जब यह कभी पैसों के लिए मना कर देता था तो वो सुनीता को पीटता था और इसे भी फोन पर जान से मारने की धमकी देता था, जो इसे अच्छा नही लगता। इसने सुनीता का उससे परमानैंट पीछा छुङाने की सोची और मौका मिलते ही उसे जान से मारने की ठान ली। सुरेश को जान से मारने के लिए इसने अपने एक दोस्त से भी बात की और सुरेश को मारने की योजना बनाई। फिर एक दिन सुरेश ने इससे खर्चा पानी के लिए पैसो की मांग की और इसके द्वारा मना करने पर सुनीता को बुरी तरह पीटा औऱ उसको घर से ये कहकर चला कि आज वह उसके आशिक को जान से मारकर ही आएगा। तब इसे सुनीता ने फोन करके बतलाया कि उसा पति सुरेश उपरोक्त बाते कहकर घर से निकला है । वो तुझे मारे इससे से पहले तु ही उसका काम तमाम कर दे, फिर ये दोनो सदा सदा के लिए साथ रहेंगे। सुरेश करीब 4 महीने पहले इसके द्वारा फाईनैंस करवाकर दी गई गाङी में इसके ढाबा सुखी ढाबा के नाम डुमरखां कलां है वहां पर आया और इसके साथ झगङा करने लगा। तब इसने उसको प्यार से समझाया और दो-दो पैग लगाने के लिए बैठा लिया और यह कहकर कि झगङा मे कुछ नही रखा है तु अपना खर्चा पानी भी लेते रहना ये बात कहकर सुरेश को राजी कर लिया। यह व सुरेश दोनो इसके ढाबा के पीछे बैठ कर दारू पीने लगे। इस बीच इसने फोन करके अपने एक अन्य साथी को भी बुला लिया जिसने सुरेश को मारने के लिए हथियार का इतंजाम पहले से कर रखा था। जब सुरेश नशे मे हो गया तब इसने और इसके साथी ने योजना के मुताबिक सुरेश को गाङी मै बैठा कर हाईवे से ढाबे की तरफ भट्ठे वाले रास्ते पर ले गये और इसने अपने साथी से कट्टा लेकर एक गोली सुरेश के मारी, सुरेश को जैसे ही गोली लगी वह गाङी से उतर कर भागने लगा और थोङी दूर जाकर गिर गया। तब इसके साथी ने इससे कट्टा लेकर लोड करके दुसरी गोली सुरेश के मुंह पर मारी। जिस कारण उसने मौका पर ही दम तोङ दिया। इन्होनें सुरेश के शव को उठा कर गाङी मे डाला और सुरक्षित स्थान पर ठिकाने लगाने के लिए वापिस हाईवे पर आकर उकलाना की तरफ चल दिये, परंतु पुरी तरह लाकडाउन होने के कारण पुलिस का आना जाना लगा हुआ था। जिस कारण इन्होनें गाङी वापिस मोङकर ढाबे की तरफ रोङ की तरफ औदी के पास सुरेश के शव को पाईप के लिए खुदी हुई खाई मे डालकर उपर से मिट्टी डालकर दबा दिया और घटना बारे फोन करके सुनीता को तभी बता दिया। उसके बाद सुनीता इसे फोन पर कई बार ये कहती थी कि सुरेश के मां-बाप इस पर दबाव बना कर सुरेश बारे पुछते है । तब इसने उसको सलाह दी कि उसके मां बाप को थाना भेजकर गुमशुदा का पर्चा करा देने के बारे में दी। जो सुरेश के लापता होने का पर्चा थाना सैक्टर-5, गुरुग्राम में अंकित कराया गया।
अभियोग में कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा आरोपी द्वारा मृतक के शव को खुर्दबुर्द करने की नियत से जिस स्थान पर गोली मारकर दबाया था आरोपी ने पुलिस को उस स्थान की निशानदेही कराई, जहां से ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मृतक सुरेश के शव को कंकाल के रुप में जमीन खोदकर 05 फुट गहरे गढ्ढे से निकाला गया।