शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को मिला सम्मान

-गुडग़ांव विकास मंच ने शिक्षक दिवस पर 32 विभूतियों को किया सम्मानित
गुरुग्राम : शिक्षक दिवस के मौके पर शनिवार को गुरुओं को नमन करते हुए गुडग़ांव विकास मंच की ओर से शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम में 32 उन शिक्षकों का सम्मान किया गया, जो कि अपने सेवाकाल में हमारी भावी पीढ़ी में शिक्षा और संस्कारों का समावेश कर रहे हैं।
शिक्षक दिवस पर बेस्ट प्रिंसिपल सुमन शर्मा, डॉ. एसडी कुसुम, नैंसी शर्मा, संगीता दास, कीर्ति मदान, डॉ. श्याम राघव, नीति कौशिक, डॉ. अनु यादव को सरस्वती सम्मान से नवाजा गया। बेस्ट टीचर का खिताब डॉ. रजनी शर्मा, डॉ. शशी राज, रत्ना जैन, मनोज कुमार शर्मा, गीता शर्मा, कविता सपड़ा, ललिता नागपाल, प्रतिभा, समिता यादव, आराधना, सबिता रानी मिश्रा, रीना भारती, दिशा कक्कड़, मंजूषा धवन, योगेश भारद्वाज, सुरेंद्र कुमार, निर्मल भारद्वाज, हरषू शर्मा व पवन शर्मा को दिया गया। सम्मान स्वरूप सभी को एक स्मृति चिन्ह, डुबकी ग्रंथ, रामचरितमानस, सैनिटरी आईटम्स, जूट बैग आदि दिए गए।
कार्यक्रम के आयोजक अजय शर्मा ने कहा कि गुडग़ांव विकास मंच द्वारा अनेकों बार अच्छे व्यक्तित्व को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त करता रहा है। हमें सबसे ज्यादा आज खुशी महसूस हो रही है कि हम शिक्षकों का सम्मान कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *