भिवाड़ी(अलवर) प्रशासन द्वारा पुनः धारूहेड़ा में छोड़े गए दूषित कैमिकल युक्त पानी के लिए अमित स्वामी ने लिखा एनजीटी चेयरमैन को पत्र

रेवाड़ी : रेवाड़ी चैम्बर आफ कार्मस एंड इंडस्ट्री (आर.सी.सी.आई) के पूर्व अध्यक्ष तथा यंगमैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी ने गत 24 नवम्बर को भिवाड़ी (अलवर) प्रशासन द्वारा पुनः उद्योगों के दूषित कैमिकलयुक्त पानी को धारूहेड़ा में छोड़ने की
घटना पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एन.जी.टी) के चेयरमैन माननीय जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव को इसकी निंदा करते हुए इसकी जांच की मांग की है।
अमित स्वामी ने अपने पत्र में कहा कि भिवाड़ी से धारूहेड़ा में छोड़े जाने वाले उद्योगों के दूषित कैमिकल युक्त पानी की समस्या से जहां धारूहेड़ा के स्थानीय निवासी, उद्योग तथा यात्रीगण घोर रुप से इस लम्बी समस्या से त्रस्त थे वहीं इसके कारण स्थानीय वातावरण दूषित हो रहा था और गंभीर बीमारियां फैल रही थीं। स्थानीय सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह एवं सरकार के अन्य प्रतिनिधियों के प्रयास से इस समस्या से निज़ात मिली और यह पानी धारूहेड़ा में आना बंद हुआ। परन्तु गत 24 नवम्बर को पुनः यह पानी धारूहेड़ा में छोड़ दिया गया। यह उल्लेखनीय है कि इस मुद्धे पर एन.जी.टी. द्वारा पहले भी राजस्थान सरकार पर 45 करोड़ रूपये का जुर्माना किया जा चुका है जिस पर राजस्थान सरकार ने कोर्ट से स्टे ले लिया था और हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में इस स्टे के खिलाफ अपील डालने की घोषणा की थी। अमित स्वामी ने अपने पत्र में इस मुद्धे को गंभीर चिंता का विषय बताते हुए एन.जी.टी. से जल्द से जल्द इसकी जांच कर भिवाड़ी (अलवर) प्रशासन के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की है। अमित स्वामी ने पत्र की प्रतियां मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल खट्टर, केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गड़करी,केन्द्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद राव इन्द्रजीत सिंह, हरियाणा के पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री कंवर
पाल तथा हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन पी.राघवेन्द्र राव, आई.ए.एस (सेवानिवृत) को भी प्रेषित की है।