अमित स्वामी ने पुनः बॉडी बिल्डिंग को ओलम्पिक में शामिल करने हेतु उठाई मांग

रेवाड़ी : वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के एम्बेसडर एट लार्ज एवं एशियन बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी ने अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक कमेटी के अध्यक्ष थामस बेक को पुनः पत्र लिखकर मांग की है कि बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेस जो विश्व भर में अत्यंत लोकप्रिय हो चुका है तथा लोगों की दिनचर्या का हिस्सा है, उसे अविलम्ब 2024 के पेरिस ओलम्पिक खेलों में अन्य ओलम्पिक खेलों की भांति शामिल किया जाए। पत्र में अमित स्वामी ने कहा कि यह बहुत हैरानी की बात है कि 2024 के पेरिस ओलम्पिक खेलों में ब्रेक डांस को नये खेलों के रूप में शामिल कर लिया गया है और बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेस को ओलम्पिक में शामिल करने की लम्बित मांग के बावजूद उसे ओलम्पिक में शामिल नहीं किया गया है। अमित स्वामी ने कहा कि ब्रेक डांस एक कला अवश्य है परन्तु खेल नहीं। विश्व भर के बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेस के अनगिनत चाहने वाले चाहते है कि बॉडी बिल्डिंग को ओलम्पिक में शामिल किया जावे। इसके लिए अमित स्वामी अर्न्तराष्ट्रीय ओलम्पिक कमेटी के अध्यक्ष थामस बेक एवं अन्य पदाधिकारियों से नियमित रूप से पत्राचार करते रहे हैं। पत्र में अमित स्वामी ने थामस बेक से भेंट करने का समय भी मांगा है ताकि बॉडी बिल्डिंग फैडरेशन का एक प्रतिनिधीमंडल स्विटजरलैंड स्थित अर्न्तराष्ट्रीय ओलम्पिक कमेटी के मुख्यालय जाकर अपनी इस मांग पर विस्तृत रूप से चर्चा कर सकें और इस खेल को इसका हक दिलवा सकें। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि वर्ष 1998 में बॉडी बिल्डिंग लीजैंड 6 बार मि0 ओलम्पिया का खिताब जीतने वाले इंग्लैंड के डोरियन येटस अमित स्वामी के निमंत्रण पर इस खेल को भारत में लोकप्रिय बनाने के लिए भारत भ्रमण पर आए थे और इस कार्य की शुरूआत रेवाड़ी से ही की गई थी। अमित स्वामी ने कहा कि अगर यह खेल ओलम्पिक में शामिल किया जाता है तो भारत के प्रतिभाशाली खिलाड़ी ( बॉडी बिल्डर्स) इस खेल में पदक जीत कर देश का नाम रोशन कर सकते हैं।