राष्ट्रीय पावर लिफिटंग प्रतियोगिता में रेवाड़ी के खिलाड़ियों ने लहराया परचम : अमित स्वामी

रेवाड़ी : एशियन बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक एवं जिम एसोसिएशन रेवाड़ी के अध्यक्ष अमित स्वामी ने 26 से 28 मई को पंचकूला के इन्द्रधनुष ऑडीटोरियम सैक्टर.5 में आयोजित हुई राष्ट्रीय पावर लिफिटंग प्रतियोगिता में जिला रेवाड़ी के खिलाड़ियो को उक्त प्रतियोगिता में परचम लहराने के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि ये सभी खिलाड़ी अपनी उपलब्धियों के बाद अमित स्वामी से भेंट करने उनके निवास पहुंचे थे। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत के बलबूते विभिन्न वजन वर्गों में 5 स्वर्ण पदक एवं एक रजत पदक हांसिल किए।
हार्डरॉक जिमए जलियावास. बावल के संचालक संजय पहलवान बावल ने कुल 445 किण्ग्राण् वजन उठा कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं विनय मरकरी रेवाड़ी ने कुल 500 किण्ग्राण् वजन उठा कर कांस्य पदक अपने नाम किया। किरणदीप सिंह उष्मापुर रेवाड़ी ने 527 किण्ग्राण् वजन उठा कर स्वर्ण पदक जीता। वहीं उदल सिंह पातूहेड़ा ने बैंच प्रेस में 180 किलोग्राम वजन उठा कर स्वर्ण पदक जीता तथा प्रवीण निवासी खेडा मुरार ने 147.5 किलोग्राम वजन उठा कर बैंच प्रेस में स्वर्ण पदक जीता। अमित स्वामी ने कहा कि रेवाड़ी जिले के इन सभी खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय पावर लिफिटंग प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करके जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है। अमित स्वामी ने सभी खिलाडियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे बधाई के पात्र हैं और आशा करते है कि वे भविष्य में अर्न्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक अर्जित करके देश का नाम रोशन करेंगे। सभी विजेता खिलाड़ी हॉर्डरॉक जिम के सदस्य हैं।