शिकायतकर्ता पर ही दर्ज किया मामला, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल !

गुरुग्राम : मारपीट के एक मामले में शहर के एक व्यापारी ने पुलिस को शिकायत दर्ज करा कर मामला तो दर्ज करा दिया लेकिन अब व्यापारी को ही पुलिस की मनमानी झेलनी पड़ रही है| मजे की बात ये है कि पुलिस ने शिकायत कर्त्ता के खिलाफ ही झूठा मामला दर्ज कर दिया | अब ये व्यापारी पुलिस थाने के चक्कर लगाने को विवश है | व्यापारी ने एक सप्ताह पूर्व जिला उपयुक्त निशांत कुमार यादव को शिकायत देकर उचित कार्यवाई की मांग की है |
शिकायतकर्ता व्यापारी राजेश कुमार प्रजापति के मुताबिक ये मामला 2020 का है जब वे कोरोना काल में लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से मास्क के लिए जागरूक कर रहे थे | इसी बीच ट्रंक मार्किट के अन्य दुकानदार भड़क गए और कौशल मखीजा, चिराग सेतिया, हेमंत तनेजा, बंटी सेतिया सहित कुछ दबंगो ने राजेश कुमार प्रजापति की पिटाई कर दी जिसमे राजेश की आँखों में गंभीर चोट आई वही दिमागी रूप से भी परेशानी पैदा हो गई | उन्होंने उनका दांत भी तोड़ दिया |
56 साल के राजेश के मुताबिक जांच अधिकारी एएसआई सरोज ने अलग ही तरीके से जांच करते हुए राजेश के खिलाफ धमकी देने और गली गलोच करने का मामला दर्ज कर दिया| अब राजेश चक्कर काटने के विवश है और उनका कहना है कि यदि जल्दी ही पुलिस ने उचित कार्यवाई नहीं कि तो उन्हें आत्महत्या के लिए विवश होना पड़ेगा जिसका जिम्मेदार पुलिस प्रसाशन होगा|