घुम्मनहेड़ा वॉर्ड से भावी प्रत्याशी श्रीमति रिंकू यादव को दिया पूर्ण समर्थन का भरोसा !

नई दिल्ली : दिल्ली सूबे के घुम्मनहेड़ा गांव में होली चौक पर आगामी नगर निगम चुनाव में घुम्मनहेड़ा वॉर्ड से भावी प्रत्याशी श्रीमति रिंकू यादव धर्मपत्नी श्री रजत यादव की ओर से शनिवार को एक पंचायत का आयोजन किया गया। भावी उम्मीदवार ने पंचायत में अपने परिवार व पड़ोसियों को इकट्ठा कर आगामी चुनाव के लिए सहयोग मांगा। करीब 250 ग्रामीण पंचायत में इकट्ठा हुए जिनमें बुजुर्ग, युवा शामिल रहे। चर्चा के बाद उपस्थित सभी लोगों ने सर्वसम्मति से भावी उम्मीदवार को हर तरह से समर्थन का भरोसा दिया।
इस दौरान बाउजी रामकिशन यादव, पूर्व प्रधान चेतराम यादव, अतर सिंह यादव, रामपाल यादव, ताराचंद यादव, पृथी यादव, जीतराम यादव, मांगेराम, सुजान सिंह, महाबीर यादव, महिपाल यादव, रमेश यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे। भावी उम्मीदवार रिंकू यादव के ससुर श्रीराम यादव दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं। इनके दादा ससुर बलबीर सिंह सैक्टरी भी इलाके के प्रसिद्ध समाजसेवी रहे हैं। रिंकू यादव ने बीए व एमए ओनर्स की पढ़ाई की है। भिवानी के गांव हालूवास से स्कूल की पढ़ाई की और हरियाणा सरकार की ओर से गांव की सबसे पढ़ी-लिखी बेटी के तौर पर पुरस्कार भी हासिल किया। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से इन्होंने अपने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। रिंकू के पति रजत यादव पेशे से व्यवसायी हैं। इन्हें 2 साल की एक बेटी है।