हरियाणा में भी होगा किसान आंदोलन : योगेंद्र यादव

गुरुग्राम : तीनों कृषि कानून किसानों के खिलाफ है। सरकार को हर हाल में यह काले कानून को वापस लेना होगा। पंजाब की तरह पूरे हरियाणा में किसान आंदोलनकारी रूख अख्तियार करने जा रहे हैं। इस माह के अंत तक पूरे हरियाणा में किसान सड़कों पर उतरने वाले हैं, क्योंकि हरियाणा के किसानों की उपज खरीदने में चौतरफा शोषण हो रहा है। यह दावा अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के प्रमुख सदस्य योगेंद्र यादव ने बुधवार को गुरुग्राम में संवाददाता सम्मेलन में किया। इस मौके पर योगेंद्र यादव ने हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस माह के अंत तक हरियाणा के किसान दुष्यंत चौटाला के समक्ष सरकार छोड़ने की उसी तरह नौबत पैदा कर देंगे, जैसे पंजाब के किसानों ने शिरोमणी अकाल दल को केंद्र सरकार छोड़ने के लिए मजबूर किया था। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 30 प्रतिशत से अधिक किसानों की उपज नहीं खरीदी जाती है, क्योंकि राज्य सरकार ने किसानों के सामने करीब आधा दर्जन शर्तें खड़ी कर रखी है। इस कारण किसानों की 70 प्रतिशत उपज मंडियों तक पहुंच नहीं पाती है।
योगेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा को छोड़कर कोई भी समर्थन नहीं कर रहा है। किसानों के नाम पर सत्ता में आए जजपा नेता दुष्यंत चौटाला को तय करना होगा कि उसे किसान एवं कुर्सी में से कौन प्यारा है। अगर उसे कुर्सी प्यारी है तो किसानों का हमदर्द कहने का कोई हक नहीं होगा। इसी तरह उन्हें पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ. देवीलाल के नाम पर भी राजनीतिक करने का अधिकार नहीं रहेगा, क्योंकि चौ. देवीलाल ने सदा किसानों के हक की लड़ाई लड़ी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *