फरीदाबाद पुलिस ने चलाया अभियान: 10 दिनों में 1808 चालान, 115 वाहन किए जब्त
-यातायात अधिनियम के तहत प्रदुषण, ट्रिपलिंग, ब्लैक फिल्म व अन्य उल्लंघनों के लिए की गई कानूनी कार्यवाही
फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस ने अपने थानाक्षेत्रों में नाका लगाकर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करते हुए पिछले 10 दिनों में 1808 वाहनों के चालान काटे जिसमे से 115 वाहनों को जब्त भी किया गया|
सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात जयपाल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि लोग बिना अपनी जान की परवाह किए व बिना सुरक्षात्मक उपकरणों के वाहन चलाते हैं जिसकी वजह से सड़क पर होने वाले हादसों में उन्हें गंभीर चोटें आती है और जान-माल की बहुत बड़ी हानि होती है|
पुलिस प्रशासन द्वारा काटे गए कुल चालानों में सबसे ज्यादा 364 चालान यातायात पुलिस द्वारा काटे गए| काटे गए कुल 1808 चालानों में 223 चालान ट्रिपल राइडिंग, 33 प्रदुषण, 108 ब्लैक फिल्म, 1329 अन्य यातायात नियम उल्लंघनों के तहत काटे गए व 115 वाहनों को जब्त किया गया|
यातायात में हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन का आमजन से अनुरोध है कि 18 वर्ष से कम बच्चों को वाहन चलाने से रोकें और उन्हें यातायात के नियमों के बारे में अवगत करवाएं|