असर्मथ गरीब परिवारों के बच्चों की मदद में आगे आया केवल्या फाउंडेशन !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : स्कूल में ऑन लाईन पढाई को सुचारु रुप से चलाने में असर्मथ गरीब परिवारों के बच्चों की मदद में आगे आया केवल्या फाउंडेशन । खंड के गांव फाजिलपुर बादली में सरपंच गोविंद यादव की अध्यक्षता में 27 बच्चों के अभिभावकों को 10 हजार रुपए की कीमत वाला एंडरोड मोबाईल नि:शुल्क दिया ताकि उनकी पढाई में किसी प्रकार की बाधा ना आ सके।
सरपंच गोविंद यादव, युवा कलब के चेयरमैन विक्रम सिंह, एसएमसी के चेयरमैन पवन कुमार आदि ने बताया कि केवल्या फाउंडेशन की टीम द्वारा उनके गांव के सरकारी स्कूल में पढने वाले गरीब परिवार को एंडरोड मोबाईल फोन नि:शुल्क उपहार में देकर एक नेक पहल की है। अब इन बच्चों को ऑनलाईन क्लाश लेने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी और वह अपनी पढाई सुचारु रुप से चलाने में भी कामयाब होंगे। उन्होंने बताया कि केवल्य फाउंडेशन की पूरी टीम बधाई की पात्र है। फाउंडेशन ने जनहितार्थ के लिए अच्छी शुरुआत की है। अन्य सामाजिक संस्थाओं व फाउंडेशनों को भी इस प्रकार के गरीब बच्चों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। जिससे गांव फाजिलपुर बादली के सरकारी स्कूल में पढने वाले बच्चे ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न कोनों में खुले सरकारी स्कूल के गरीब बच्चों की मदद करके उभरती प्रतिभाओं का मार्ग दर्शन करके उनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर ग्रामीणों ने केवल्य फाउंडेशन की पूरी टीम का पुष्प गुच्छ देकर भव्य स्वागत किया और आभार प्रकट किया।