लोगों की भलाई के लिए फिर मैदान में उतरे इंस्पेक्टर यशवंत यादव और उनकी टीम !

मानेसर : कोरोना महामारी के दौरान लोगों की सेवा कर चर्चा में आये आईएमटी थाना मानेसर प्रभारी इंस्पेक्टर यशवंत यादव और उनकी टीम एक बार फिर समाज सेवा और लोगों की भलाई के लिए आगे आई | आज शिक्षक दिवस के मौके पर लोगों को जागरूक करने के साथ उन्होंने न केवल क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त किया बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपना कर्तव्य निभाते हुए पौधरोपण भी किया |
आज रविवार के दिन थाना आईएमटी ने मानेसर आईएमटी का सड़क मार्ग जो सबसे ज्यादा उपयोग में लिया जाता है और पिछले कई महीनों से जहा बहुत दुघर्टना हुई हैं उसको पुलिस टीम ने ही दुरुस्त किया क्योंकि कई आग्रह के बाद सम्बन्धित महकमे ओर आरडब्लूए के प्रधान पवन यादव इस और ध्यान ही नहीं दे पाए | आज शिक्षक दिवस के मौके पर आईएमटी थाना पुलिस टीम ने ही पहाड़ के कच्चे पत्थर और लाल मिटटी लेकर कुछ लोकल लोगो के सहयोग से कई ट्रालियों को थाना के साथियों की सहायता से ठीक से सड़क को दुरुस्त किया गया ताकि कोई और दुर्घटना ना घटे।
शिक्षक दिवस पर शिक्षा देने के लिए सेवा सुरक्षा सहयोग की भावना का अनुरूप पौधरोपण कार्य किया जिसमे इंस्पेक्टर यादव ने अपनी नर्सरी में तैयार किये हुए सहजन के 6 feet ऊँचे तकरीबन 50 पौधे थाना के प्रत्येक सदस्य से लगवाये जो उनको सबसे बहुमूल्य पौधे सहजन के अपार गुणों के बारे में भी अवगत करवाया।