15 जून तक होगा घोषित हरियाणा शिक्षा बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट !

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड विद्यार्थियों को सीबीएसई बोर्ड की तरह 10वीं और 12वीं के बच्चों को पास करेगा। दसवीं कक्षा का परिणाम 15 जून तक घोषित किया जाएगा। डॉ. जगबीर सिंह चेयरमैन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बताया कि दसवीं कक्षा का परिणाम 15 जून तक घोषित कर दिया जाएगा। दूसरी तरफ, हरियाणा बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं। विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए सीबीएसई के द्वारा जो भी मापदंड तय किया जाएगा और बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।