गुरुग्राम में आंखों में मिर्च डाल कर बाइक सवार से लूट लिए साढ़े चार लाख रुपये !

गुरुग्राम: बुधवार दोपहर कलेक्शन एजेंट के आंखों में मिर्च डाल कर बाइक सवार बदमाश साढ़े चार लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं मिला है ।
कलेक्शन एजेंट जीतू कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह निजी कंपनी में कलेक्शन एजेंट है। बुधवार दोपहर सवा तीन बजे के आसपास वह सभी जगह से कलेक्शन करने के बाद बैंक में रुपये जमा कराने के लिए जा रहा था। सेक्टर-52 स्थित आरडी सिटी के गेट नंबर चार के पास एक बाइक पर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसकी बाइक को रूकवाया। वह कुछ समझ पाता,तब तक एक बदमाश ने जेब से मिर्च पाउडर का पैकेट निकालकर उसकी आंखों में लाल मिर्च डाल थी। लगभग साढ़े चार लाख रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।