राजस्व कर्मचारियों ने 70 यूनिट रक्त का दान किया
-मानेसर तहसील कार्यालय में रेड क्रॉस के सहयोग से लगाया गया शिविर
गुरुग्राम : रक्तदान है महादान- इसी भाव का अनुसरण करते हुए आज मानेसर तहसील के राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से तहसील कार्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 70 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। गुरुग्राम की एसडीएम जितेंद्र कुमार भी शिविर को देखने गए। अपने विचार रखते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना लॉक डाउन के दौरान जब लोग अपने घरों तक सीमित हैं, ऐसी स्थिति में राजस्व विभाग के कर्मचारियों का प्रयास सराहनीय है।
इस मौके पर मानेसर के नायब तहसीलदार जगदीश सिंह के कहा कि वैसे तो जिला में स्थित ब्लड बैंको में खून की कोई कमी नही है, लेकिन करीब एक महीने से चल रहे कोरोना लॉक डाउन के कारण अस्पताल में स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले लोगो का आवागमन कुछ हद तक प्रभावित हुआ है। इन्ही परिस्थितियों को देखते हुए उनके पूरे स्टाफ ने स्वेच्छा से रक्तदान करने की इच्छा जताई जिसके परिणामस्वरूप आज इस शिविर का आयोजन किया गया है।उन्होंने कहा कि उनके स्टाफ के इस सार्थक प्रयास के कारण आज आयोजित शिविर में 70 यूनिट ब्लड इक्कठा कर पाए।
कानूनगो रामपाल ने बताया कि शिविर के दौरान कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया गया व रक्तदान के उपरांत खून देने वाले कर्मी के स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इस अवसर पर शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ रमन कपिल, डॉ संगीता,अनजना,प्रियंका, सुलक्षणा, सुनील व लैब तकनीशियन अमित उपस्थित रहे।