अभियान : फर्रुखनगर मांगे रिंग रोड

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) जनता मांगे उप मंडल फर्रुखनगर, अभियान की सफलता के बाद अब न्यूज़ ऑफ़ हरियाणा ने फर्रुखनगर के एक और ज्वलंत मुद्दे को सिरे चढाने की कवायद शुरू की है । इस हैरीटेज सिटी को जाम से निजात दिलाने के लिए सरकार से रिंग रोड बनवाने की मांग को लेकर इलाके के लोगों ने कमर कस ली है। सोमवार को गणमान्य नागरिक मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के नाम ज्ञापन सौंपगे।
पूर्व नगर पार्षद नीरु शर्मा, जिला परिषद के उप प्रमुख संजीव राव, पूर्व जिला पार्षद भीम सिंह राठी, कृष्ण पंडति पातली, राजबीर शर्मा सैहदपुर, छोटे लाल सैनी, यसपाल चौहान फरीदपुर, सुखबीर यादव खेडा खुर्रमपुर, केपी लम्बरदार खुर्रमपुर खेडा, विनोद डिघलिया, हार्डवेयर यूनियन के चेयरमैन अशोक बंसल, बीजेपी नेता डा. दयाराम यादव, सुमित यादव खेडा झांझरौला, पार्षद मुरारी लाल सैनी, मनोज सरपंच मोकलवास, सरपंच धर्मपाल हाजीपुर, दिनेश शर्मा फर्रुखनगर, बालकिशन यादव फाजिलपुर बादली, सरपंच गोविंद यादव फाजिलपुर, के. के. यादव, राजेश कुमार, जेजेपी नेता दीपक यादव मौहम्मदपुर, जगपाल ठाकुर, देविंद्र कौशिक, अनुप यादव फाजिलपुर, अधिवक्ता संदीप यादव, पार्षद नरेश राव, अधिवक्ता राजेश यादव, देशराज प्रधान खैंटावास, विजय शर्मा पातली, राव रामबीर सिंह जमालपुरिया, अशोक यादव धानावास, मुकेश यादव मुबारिकपुर, बिटटू कंसल, विनोद वर्मा, लक्ष्मी नारायण चौहान, राजपाल शर्मा, राजबीर राठी खंडेवला, मनोज बंसल, रवि यादव, प्रदीप सोनी, दिनेश यादव आदि ने बताया कि फर्रुखनगर एक ऐतिहासिक शहर है। मुगल व अंग्रेजी हकूमत से ही 52 गांवों का मुख्य केंद्र बिंदु रहा है। ग्रामीण आंचल के लोग यहां खरीददारी व सरकारी दफ्तरों में अपने कार्य कराने हजारों की संचया में प्रतिदिन आते है। लेकिन बढ़ती आबादी व वाहनों की आवाजाही में होता इजाफा जाम का सबब बन गया है।
फर्रुखनगर से झज्जर, पटौदी, जाटौली मंडी, गुरुग्राम को जोडने वाले मार्गों पर जाम के हालात बन रहे है। जिसके कारण लोगों को घंटो तक जाम में फंसा रहना पड़ रहा है। पटौदी की पूर्व विधायक बिमला चौधरी की मांग पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने 2015 में पटौदी में आयोजित रैली में फर्रुखनगर को जाम से निजात दिलाने के लिए 11 एकड़ भूमि में से 1 किलो मीटर लम्बा बाईपास गुरुग्राम- सुल्तानपुर रोड से झज्जर रोड तक बाईपास बनाने की घोषणा की थी। घोषणा के अनुरुप बाईपास तैयार हो गया। लेकिन जाम के हालात आज भी वैसे ही बने हुए है। इसका मुख्य कारण फर्रुखनगर शहर से पटौदी विधानसभा क्षेत्र के करीब 40 गांव जुडे हुए है। अगर फर्रुखनगर शहर के बाहरी हिस्से से होते हुए रिंग रोड बनाया जाये तो लोगों को जाम के हालातों से निजात तो मिलेगी ही साथ में व्यापारी, कॉलेज, स्कूलमें पढ़ने वाले छात्र छात्राओं, दैनिक यात्री व आम जन समय पर अपने गंतव्य तक पहुच सकते है। उन्होंने बताया कि रिंग रोड बनाने की मांग को लेकर क्षेत्र का एक प्रतिनिधि मंडल करीब एक वर्ष पहले उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मिला और उन्हे लिखित मांग पत्र भी सौंपा था। लेकिन उप मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी करीब 9 किलो मीटर के दायरे में बनने वाला रिंग रोड अभी फाईलों में ही दबा हुआ है। उन्होंने कहा कि यह इलाके की प्रमुख्य मांग है। इस मांग को लेकर क्षेत्र के लोग लाम्बंद हो रहे है। जल्द ही हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा।