हरियाणा में शराब कारोबारी की गोली मारकर हत्या, हमले के वक़्त गोद में थी डेढ़ साल की बेटी
सोनीपत : सोनीपत के गांव लिवासपुर में चौपाल के पास डेढ़ साल की बेटी को गोद में लेकर प्लाट पर जा रहे शराब कारोबारी सुखिवंद्र उर्फ धोला की हमलावरों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी। छह-सात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। इसमें 24 गोली धोला को लगी है। वहीं, हमले में बचाव करने आए शराब कारोबारी के भाई के हाथ में गोली लगने से घायल हो गया। दूसरी ओर, हमलावर पक्ष के एक युवक को भी सीने में गोली लगी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर 12 नामजद आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है।
सूत्रों की माने तो हत्या का षड्यंत्र फरीदाबाद जेल में बंद आरोपियों ने रचा है। हमले के समय शुक्र यह रहा कि बच्ची को धोला ने गोद से नीचे उतार दिया था। गांव लिवासपुर निवासी सुखविंद्र उर्फ धोला शराब का कारोबार करता था। सुखविंद्र के भाई विकास ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे घर से अपनी डेढ़ साल की बेटी भाविका को लेकर प्लाट की तरफ जा रहा था। जब वह गांव की चौपाल के पास गांव के ही संदीप के घर के सामने पहुंचा, तो संदीप ने उसे रोक लिया। इस पर उसके भाई ने अपनी बेटी को गोद से नीचे उतार दिया। इसी बीच संदीप के घर से पांच-छह अन्य युवक निकल कर आए और आते ही उसके भाई पर ताबड़तोड़ गोली बरसाना शुरू कर दी। हमलावरों ने उसके शरीर को गोलियों से छलनी कर उसकी हत्या कर दी। बताया गया है कि सुखविंद्र को करीब 24 गोली लगी है। चार गोली उसके शरीर के अंदर मिली है। इसी बीच उसका बड़ा भाई रवींद्र बीचबचाव को आया, तो उसके हाथ में भी गोली मार दी। बाद में हमलावर भागने लगे, तो दूसरे पक्ष के संदीप के सीने में भी गोली लग गई। इसके बाद हमलावर फरार हो गए।