पत्नी को कमरे में सोता छोड़ बेटे सहित फरार हो गया रूसी सैलानी
मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृन्दावन में परिवार के साथ आया एक व्यक्ति अपनी विदेशी पत्नी को कथित तौर पर होटल के कमरे में सोता छोड़कर गायब हो गया। वह बेटे को भी साथ ले गया है। कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार सिंह ने बताया, ‘बेंगलुरु निवासी महेश ने 7 वर्ष पूर्व रूस की नागरिक नादिया से शादी की थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों में अनबन चल रही थी। उन्होंने बताया कि वे बुधवार को 5 वर्ष के बेटे के साथ वृन्दावन पहुंचे थे और प्रेम मंदिर के सामने एक होटल में रुके थे। उन्होंने बताया कि नादिया ने पुलिस में तहरीर दी कि उसका पति उसे होटल में सोता छोड़कर गायब हो गया तथा बेटे को भी ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।