बीजेपी विधायक के रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या
नई दिल्ली : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हथियारों से लैस कुछ बदमाशों ने एक बीजेपी विधायक के रिश्तेदार की गोलियों से छलनी हत्या कर दी। हत्या के वक्त नरेश त्यागी अपने घर के पास स्थित पार्क के बाहर टहल रहे थे, इसी दौरान बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, मुरादनगर से बीजेपी विधायक अजीत पाल त्यागी के मामा नरेश त्यागी की आज सुबह करीब 5 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के वक्त नरेश त्यागी लोहिया नगर में उनके आवास के पास बने पार्क में योग कर रहे थे, तभी कुछ युवकों ने उन पर कई राउंड गोलियां चलाईं। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका-मुआयना किया। इसके साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हत्या के लिए आए अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है।