पढ़ाई से हारा 9वीं का छात्र, फंदा लगाकर की खुदकुशी !
रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले में 9वीं के विद्यार्थी ने अपने ही घर में फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। परिजनों का कहना है कि उनका बेटा पिछले कई दिन से पढ़ाई को लेकर तनाव में था। वह कहता था कि अगर पढ़ाई का यही हाल रहा तो वह अपना करियर कैसे बनाएगा?
जिले के भगती नगर निवासी मृतक किशोर के पिता रोडवेज में कार्यरत हैं। जिन्होंने बेटे का फंदे पर लटके देखा तो उनका कलेजा फट गया। उन्होंने मामले की सूचना मॉडल टॉउन पुलिस को दी, जिनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और कब्जे में लेकर सुसाइड का केस दर्ज कर लिया।
कोरोना महामारी के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई, इसमें कोई दो राय नहीं। लेकिन, यह स्थिति अब बच्चाें को अवसाद की ओर ले जा रही है, जो कई बार जानलेवा भी बन जाती है। पढ़ाई के कारण मानसिक तनाव झेल रहे एक छात्र द्वारा खुदकुशी किए जाने का मामला सामने आया है।