गुरुग्राम में गोली मारकर लूटे चार लाख, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात !

गुरुग्राम: खांडसा रोड पर नकाबपोश बदमाश एक युवक को गोली मारकर लगभग चार लाख रुपये से भरा बैग लूटकर बाइक पर फरार हो गए। घटना स्थल से कुछ दूर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-37 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक लूटेरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
नई बस्ती निवासी पवन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा और केनरा बैंक के साथ बिजनेस कोरसपोंस एजेंट का करार है। वह उस कंपनी का एजेंट बना हुआ है और लोगों के रुपये लेकर बैंक में जमा करवाता है। इसके लिए उसे कमिशन मिलता है। पिछले पांच सालों से यह काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि खांडसा गांव में दुकान किराए पर लेकर वह काम करता है। मंगलवार रात को आठ बजे वह अपने साथी राजेश के साथ दुकान पर बैठकर काम कर रहा था। तभी दुकान में एक युवक आया, पिस्टल दिखाकर नकदी मांगी। रुपयों से भरा बैग कुर्सी पर रखा था, रुपये नहीं देने पर तभी बाहर से एक युवक आया और रुपयों से भरे बैग को छीन लिया। हम उस युवक के पीछे भागे और बैग को पकड़ लिया। बैग नहीं छोड़ने पर आरोपी ने उसके उल्टे पैर पर गोली मारकर बाइक में अपने तीसरे साथी के साथ फरार हो गए।
घायल पवन कुमार को सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में लेकर गए। वहां पर डॉक्टर ने हालत को देखते हुए दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया और उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी सेक्टर-37 इंस्पेक्टर शैलेंदर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। अपराध शाखा की टीम भी इस मामले पर काम कर रही है।