कहर कोरोना का : पूरे हरियाणा में सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना गुरुग्राम !
गुरुग्राम: प्रदेश में गुरुग्राम कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। संक्रमित जिलों की सूची में प्रदेश में गुरुग्राम सर्वाधिक मरीजों के साथ पहले स्थान पर काबिज है। वहीं प्रदेश के मुकाबले जिले में संक्रमण की दर भी दो प्रतिशत ज्यादा है। जहां हरियाणा की औसतन संक्रमण दर 4.8 प्रतिशत है। वहां गुरुग्राम में संक्रमण की दर 6.8 प्रतिशत है। दिल्ली से सटा होने के कारण भी यहां ज्यादा मामले मिल रहे हैं। अब तक पूरे प्रदेश में मिले संक्रमितों के करीब 22 प्रतिशत अकेले गुरुग्राम से मिले हैं। जिले में अभी भी सात हजार से ज्यादा सक्रिय मरीज हैं।
संक्रमण की दर अधिक होने से मरीज भी अब पहले के मुकाबले ज्यादा मिल रहे हैं। बीते मार्च माह में जहां कोरोना जांच के लिए नमूने देने वाला हर 28वां व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है। वहीं अब संक्रमण की दर बढ़ जाने से नमूने देने वाले हर 10वें व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। अप्रैल के 14 दिनों ने इस साल के बीते तीन महीनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अप्रैल में अभी तक आठ हजार से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं। जबकि मार्च में 3984, फरवरी में 786 और जनवरी में 1416 संक्रमित ही मिले थे। जिले में सर्वाधिक मामले पॉश इलाकों से सामने आ रहे हैं। सोसाइटियों में रहने वाले लोग भी होम आइसोलेशन के तय नियमों का सही से पालन न करने की वजह से संक्रमित हो रहे हैं। अब तक सर्वाधिक मरीज बादशाहपुर और तिगरा इलाके से सामने आए हैं। जिले में यह दो इलाके लंबे समय से ही हॉटस्पॉट की भूमिका में हैं।
स्वास्थ्य विभाग की साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार गुरुग्राम के अलावा फरीदाबाद और पांच अन्य जिलों में भी संक्रमण की दर प्रदेश की औसतन संक्रमण दर से ज्यादा है। रिपोर्ट के अनुसार फरीदाबाद में संक्रमण दर 8.4 प्रतिशत, रेवाड़ी में 6.4 प्रतिशत, पंचकूला में 6.3 प्रतिशत, अंबाला में 5.57 प्रतिशत, पानीपत में 5.5 प्रतिशत और करनाल में 5 प्रतिशत संक्रमण दर है। प्रदेश में सबसे कम संक्रमण दर नूंह में हैं। यहां संक्रमण की दर एक प्रतिशत से भी कम है।