धूमधाम से मनाई डॉ. बाबा साहेब की 130वी जयंती !
गुरुग्राम : सेक्टर 77 स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर सभा खेड़की दौला व महर्षि बाल्मीकि युवा विकास सभा के संयुक्त तत्वाधान में डॉ. बाबा साहेब की 130वी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कृष्ण कुमार गुर्जर मंत्री ओबीसी मोर्चा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णस्वामी झाड़सा जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि यंग इंडियन आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत वीर यादव, मोनू यादव खेड़की दौला रहे। सामाजिक कार्यकर्ताओं उपस्थित जनों ने डॉ. अंबेडकर भवन में स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर केक काटकर बाबा साहेब की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई, नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बाबा साहेब की झांकियां निकाल कर सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार गुर्जर ने कहा कि हमें बाबासाहेब के नक्शे कदम पर चल कर नव भारत के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कृष्ण स्वामी ने कहा कि बाबा साहब के सपनों का भारत हम सब मिलकर बनाएं तभी बाबा साहब को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अजीत वीर यादव ने कहा कि भारत के संविधान के रचयिता बाबा साहेब का सपना था कि दलित कमेरा वर्ग हर क्षेत्र में बराबर का सम्मान मिले। सामाजिक कार्यकर्ता मोनू यादव ने कहा कि युवा साथियों को मिलकर बाबा साहब के सपने को साकार करना चाहिए। बाल्मीकि समाज के सचिव दिनेश टांक अतिथियों का सबका स्वागत व धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रभु सिंह उप प्रधान अंबेडकर सभा, यादराम फौजी, केशव , अमित, रवि, देवेंदर टांक, मनोज कुमार प्यारे लाल वन्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।