सोनीपत में युवक की गोली मारकर हत्या
सोनीपत : गोहाना के गांव शामड़ी में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। युवक का शव खेता में पड़ा मिला है । सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव शामड़ी निवासी रविंद्र (25) की करीब चार माह पहले गांव बिचपड़ी निवासी अंकुश के साथ कहासुनी हो गई थी। बाद में आपस में समझौता हो गया था। अंकुश उसी को लेकर रंजिश रखे हुए था। सोमवार को अंकुश अपने दोस्त आशीष के साथ रविंद्र को गांव से मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गया था। उसकी गांव के ही खेतों में ले जाकर हत्या कर दी। पुलिस का कहना कि मामले की जांच की जा रही है |