किसानो ने तोड़े बेरिकेड्स तो पुलिस ने छोड़े आसू गैस के गोले
सिरसा: केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में बनाये गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह के आवास का घेराव करने प्रयास किया। पुलिस द्वारा लगाये गए बेरिकेड्स के चलते किसान आवास तक नहीं पहुंच पाया और सड़क पर ही पड़ाव लगा लिया। हालांकि इस दौरान एक बार पुलिस व किसानों के बीच स्थिति तनावपूर्ण हो गई और बेरिकेड्स तोड़ दिए गए, जिसके बाद पुलिस ने पानी की बौछारें डालीं और आंसू गैस छोड़ कर किसानों को खदेड़ दिया।
एक शरारती तत्व ने पुलिस की ओर पत्थर फेंके जो एक किसान को लगा, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। विभिन्न किसान संगठनों के घेराव कार्यक्रम के बीच पहुंचे स्वराज इंडिया के संयोजक योगेंद्र यादव ने कहा कि जब तक दुष्यंत चौटाला अपनी स्थिति किसानों के बीच जाकर स्पष्ट नहीं करते उनका यह पड़ाव जारी रहेगा। सिरसा में किसान देर शाम तक भूमणशाह चौक के समीप बरनाला रोड हाईवे पर धरना देते रहे।