दिल्ली में पकड़ा गया बिहार का कॉन्ट्रैक्ट किलर !
नई दिल्ली : खजूरी खास इलाके में 13 मार्च को दुकानदार की गोलियों से भूनकर की गई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। उत्तर पूर्वी जिले के स्पेशल स्टाफ ने सुपारी लेकर हत्या करने वाले बिहार के दानापुर निवासी बदमाश नकुल उर्फ सोनू राज काे गिरफ्तार किया है। आरोपित को सुपारी देने वाले नेता और दुकानदार की हत्या में शामिल दो और बदमाशों की तलाश में पुलिस बिहार में छापेमारी कर रही है। पुलिस को जांच में पता चला है मृतक दुकानदार सोहराब उर्फ गुड्डू उर्फ रुस्तम पर बिहार में हत्या, लूट समेत कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह कई मामलों में वांछित चल रहा था। जांच में पता चला उसकी हत्या पटना के कथित बाहुबली नेता अजय वर्मा ने सुपारी देकर करवाई है।