दुष्यंत मेरा भतीजा है, बस वह जल्दी से स्वस्थ हो जाये : अभय चौटाला
फतेहाबाद : बिखराव के बावजूद चौटाला परिवार में एकता नजर आ ही जाती है। चाचा भतीजा पहले जहां एक दूसरे का नाम लेते ही उखड़ जाते थे, वहीं दुष्यंत के कोरोना पॉजिटिव होने पर इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कहा कि ‘दुष्यंत मेरा भतीजा है। मैं परमात्मा से कामना करूंगा कि वह जल्दी से स्वस्थ हो जाएं’।
मेरा दुष्यंत से राजनीतिक विरोध है, व्यक्तिगत नहीं है। हम यह कभी नहीं चाहेंगे कि हमारे बच्चे बीमार हो जाएं। फतेहाबाद में इनेलो द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में पत्रकारों से बात करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि हमारा परिवार एक है। ऐसे में परिवार का एक भी सदस्य बीमार होता है तो दुख होता है। राजनीति में भी अगर चौधरी देवीलाल के आदर्श को लेकर चलते तो वह भी उनके साथ होते थे। लेकिन दुष्यंत ने भाजपा का दामन थामा है। वह गलत नीतियों पर चल रहे हैं। ऐसे में वे इसका विरोध भी कर रहे हैं।