गुरुग्राम में IPL क्रिकेट मैच पर सट्टा, 02 आरोपियों को रंगेहाथ किया काबू
-आरोपियों के कब्जा से 01 LED TV, 03 मोबाईल फोन्स, 01 डायरी, 01 सेटअप बॉक्स व 01 पैन किया गया बरामद।
गुरुग्राम : अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने IPL क्रिकेट मैच पर पैसे लगाकर जुआ खिलाने/खेलने वाले 02 आरोपियों को EWS फ्लैट वाटिका सिटी, गुरुग्राम से रंगेहाथ काबू करने में सफलता हासिल की है| आरोपियों की पहचान राजेश उर्फ सोनी पुत्र इंद्रजीत निवासी मकान नंबर DC 120/3 गली नंबर-5, नई आबादी, न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम व् नितिन धरेजा पुत्र देवीदयाल निवासी मकान नंबर 408/5 गली नंबर-5, नई आबादी, न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम के रूप में हुई है ।
पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जा से 01 LED TV, 03 मोबाईल फोन्स, 01 डायरी, 01 सेटअप बॉक्स व 01 पैन बरामद किए गए है।