राष्ट्रीय खेलों में देवर्षि सचान ने लगाई स्वर्ण पदक की हैट्रिक !
गुरूग्राम : जुनून और मेहनत के दम पर भारत ही नही पूरे विश्व में अपनी जीत का लोहा मनवाने वाले देवर्षि सचान ने दिव्यांग के लिए बेंगलूरू में आयोजित 19वें राष्ट्रीय पैरा चैंम्पियनशिप 2020-21 खेलों में तीन स्वर्ण पदक प्राप्त कर एक बार फिर हरियाणा का नाम रोशन किया है।
कोरोना महामारी के समय में इन खेलों का सत्यनारायण (अध्यक्ष, कर्नाटक पैरा औलंपिक एसोसिएशन) के द्वारा आयोजन बेहद सराहनीय रहा। दिव्यांग खेलों की राष्ट्रीय प्रतिभा दीपा मलिक के द्वारा आयोजित ट्रायल से हरियाणा के इस होनहार खिलाडी को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का मौका मिला।
देवर्षि ने तीनों स्वर्ण पदक अपनी दिवंगत नानी मा को समर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना की। उन्होंने अपने शुभचिंतकों का दिल की गहराईयों से धन्यवाद किया और कहा कि हमें इस महामारी में अपना और अपने परिजनों का ख्याल रखना है।
उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि आपकी शुभकामनाओं से ही दुखद क्षणों में भी मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सका।