लॉकडाउन में कोरोना वीर बने मास्टर किशोर जावलिया !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : ठीक एक साल पहले जहां देश में कोरोना महामारी के कारण चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ था और लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो चुका था । कुछ लोग अपने घरों की तरफ पलायन कर रहे थे तो बहुत से लोगों को अपनी रोजी-रोटी से हाथ धोना पडा । ऐसे समय में कुछ ही लोग ऐसे थे जो अपना सब कुछ भूलकर तन मन धन से मानवता की सेवा में लगे हुए थे । जिनमे से मास्टर किशोर जावलिया भी एक थे । वे राजकीय प्राथमिक विद्यालय जलालपुर नूहं मे कार्यरत हैं, और अस्थाई रुप से फिरोजपुर झिरका मे रह रहें हैं ।
लाँकडाउन मे वो अपने पैतृक निवास स्थान कारोला जिला गुरूग्राम मे फंस गए । उन्होंने सभी के दुःख दर्द को महसूस किया और निकल पडे मानवता की सेवा करने । सबसे पहले उन्होने अपने खर्चे पर पुरे गाँव को सैनेटाइज कराया और गांव से 4-5 दोस्तों के साथ मिलकर एक टीम के द्वारा तत्कालीन एस डी एम राजेश प्रजापति से लिखित अनुमति के साथ रास्तों में चलते राहगीरों , फैक्ट्रियों , वेयर हाउस व झोपड़ी पटियों में फंसे हुए बेसहारा लोगों को खाना बनाकर पहुंचाना या सुखा राशन बांटने का कार्य किया । टिकरी पहरा लगाया और बीमार व्यक्तियों के लिए दवाई और डॉक्टर आदि का प्रबंध किया । ताकि उनको किसी भी तरह की कोई मुसीबतों का सामना ना करना पड़े । और फिर पास बनवा कर निकल पड़े अपनी कर्मभूमि की तरफ, 7 अप्रैल को मेवात में आकर सबसे पहले डोर टू डोर जाकर गरीबी रेखा से नीचे यापन करने वालों की सर्वे की ताकि उनको समय पर अनाज और खाना मिल सके । यहां आकर भी बडकली चौक और फिरोजपुर झिरका में झोपड़पट्टी में राशन वितरित किया । इस महामारी के दौरान लाखों लोग विभिन्न तरह की बीमारियों से जूझ रहे थे , इसको देखते हुए उन्होंने नूंह ब्लड बैंक में जाकर अपना ब्लड डोनेट किया । और अपने अन्य साथियों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित किया । कोरोना रिलीफ फंड में भी उन्होंने अपनी नेक कमाई से दान किया । बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए भी उन्होंने बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाना जारी रखा और यदि जरूरत पड़ी तो बच्चों के घर जाकर भी उनकी समस्याओं का समाधान कराया ।