सामान्य अस्पताल में बिजली विभाग का ₹150000 बकाया, पहले काट दिया फिर दो घंटे बाद जोड़ा कनेक्शन !
पटौदी (घनश्याम) : शनिवार को बिजली विभाग द्वारा सामान्य अस्पताल हेली मंडी की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। अस्पताल प्रशासन द्वारा बिजली का बिल नहीं भर जाने के कारण कर्मचारी मौके से बिजली का मीटर भी उतार ले गए। इस दौरान अस्पताल प्रशासन काफी परेशान रहा क्योंकि अस्पताल में कोविड की वैक्सीन रखी हैं। मामले की जानकारी जब आला अधिकारियों को दी गई तो आनन फानन में दोबारा मीटर लगाया गया और बिजली की सप्लाई सामान्य की गई।
क्या है मामला
हेली मंडी सामान्य अस्पताल में बिजली विभाग का ₹150000 से अधिक का बकाया चल रहा है। बिल की मांग के लिए 3 दिन पहले भी बिजली कर्मचारी हस्पताल गए थे लेकिन बिजली का बिल नहीं भरा गया। शनिवार को बिजली विभाग के एस डी ओ ने बिजली का मीटर उतारने के आदेश अपने कर्मचारियों को दे दिए। इसके बाद बिना अस्पताल प्रशासन की अनुमति के मीटर उतार लिया गया।
वैक्सीन खराब होने का डर
हेलीमंडी सामान्य अस्पताल में स्थानीय नागरिकों को लगाने के लिए कोविड की वैक्सीन रखी हुई है। कोविड वैक्सीन खराब होने का डर कर्मचारियों ने उस समय समा गया जब एकाएक बिजली कट गए। एमरजेंसी में परंतु तक जरनेटर चलाकर बिजली का तापमान सामान रखने का काम किया गया।
2 घंटे बाद फिर लगा मीटर
स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों ने कॉमेडी वैक्सीन खराब होने की जानकारी अपने आलाधिकारियों को दी अधिकारियों ने तुरंत पूरा मामला बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों तथा एस डी एम पटौदी के समक्ष रखा। वैक्सीन खराब होने की बात को लेकर अधिकारियों ने 2 घंटे बाद फिर मीटर लगवा दिया जिससे बिजली की सप्लाई सुचारु हो गई।
क्या कहते हैं अधिकारी
चिकित्सा प्रभारी डॉ नीरु यादव हेलीमंडी सामान्य अस्पताल की ड्यूटी अधिकारी डॉक्टर मोनिका के अनुसार कोविड की वैक्सीन स्टॉक में रखी हुई है। बिजली विभाग द्वारा इस तरह बिजली काटना बिल्कुल गलत है। बिल भरने की प्रक्रिया के तहत कार्रवाई चल रही है विभाग द्वारा उंहें न ही तो मीटर काटने का नोटिस दिया गया और ने उन्हें मीटर उतरने से पहले बताया गया। उच्च अधिकारियों को शिकायत करने के बाद बिजली की सप्लाई दोबारा चालू कर दी गई है।