रेवाड़ी में आईपीएल पर सट्टा, छह गिरफ्तार
रेवाड़ी : थाना माडल टाऊन रेवाडी ने HYDERABAD V/S MUMBAI आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुये 6 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 17500 रुपये नकद, 21 मोबाईल फोन, एक LED, 2 लैपटॉप, 1 रजिस्टर, 3 मोटरसाईकिल व 1 स्कूटि बरामद की है।
माडल टाऊन पुलिस को सुचना मिली की कृष्णा नगर नजदीक पार्क टावर के पास तुसार पुत्र सुभाष के मकान कि पहली मजिंल पर बने कमरे मे सट्टा/खाई/बुक का काम चल रहा है और आज भी वंहा पर HYDERABAD V/S MUMBAI आईपीएल, T-20 मैच पर LED चलाकर सट्टा खिला रहे है। इस सुचना पर माडल टाऊन थाना की टीम ने उक्त स्थान पर दबिश देकर HYDERABAD V/S MUMBAI आईपीएल, T-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुये 6 युवकों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जा से 17500 रुपये नकद, 21 मोबाईल फोन, एक LED, 2 लैपटॉप, 1 रजिस्टर, 3 मोटरसाईकिल व 1 स्कूटि बरामद की है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान संदेश गुप्ता निवासी बास सिताबराय, अक्षय निवासी सैक्टर-4, हिमांशु व निखिल निवासी आनन्द नगर तथा तुषार निवासी कृष्णा नगर के रुप में हुई। आरोपियों के खिलाफ थाना मॉडल टाउन में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है|