हरियाणा में 9वी और 11वीं की परीक्षाएं 26 मार्च से 16 अप्रैल तक, शेड्यूल जारी !

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 26 मार्च से 9वीं और 11वीं की एनुअल परीक्षा शुरू करने जा रहा है। जिसे लेकर बुधवार देर शाम को बोर्ड ने डेटशीट जारी की। यह परीक्षाएं 26 मार्च से शुरू होकर 16 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। बोर्ड परीक्षाओं के बाद डिपार्टमेंट ने अब नवीं और ग्यारहवीं का भी शेड्यूल जारी किया है। वहीं प्राइमरी और मिडिल कक्षाओं को लेकर भी जल्दी ही कोई शेड्यूल जारी किया जा सकता है।
इन परीक्षाओं में 26 मार्च को सबसे पहले 11वीं का इंग्लिश और 9वीं का सोशल साइंस का पेपर लिया जाएगा। उसके बाद 27 मार्च को ग्यारहवीं का होम साइंस और नौवीं का हिंदी का पेपर होगा। 30 मार्च को 11वीं का केमिस्ट्री,अकाउंटेंसी, 31 मार्च को हिंदी नौवीं कक्षा का इंग्लिश, 2 अप्रैल को 11वीं कक्षा का मैथ्स,नौवीं कक्षा का भी मैथ्स, 3 अप्रैल को 11वीं कक्षा हिस्ट्री, बायोलॉजी, 5 अप्रैल को 11वीं कक्षा का फिजिक्स, इकोनॉमिक्स, नौवीं कक्षा का साइंस, 6 अप्रैल को 11वीं कक्षा का पॉलिटिकल साइंस, 7 अप्रैल को जियोग्राफी, 8 अप्रैल को म्यूजिक, 9 अप्रैल को साइकोलॉजी, एग्रीकल्चर, 12 अप्रैल को फिजिकल एजुकेशन, संस्कृत, बायोटेक्नोलॉजी, 13 अप्रैल को सोशलॉजी, 15 अप्रैल को वोकेशनल कोर्स के पेपर लिए जाएंगे। ऐसे में 11वीं कक्षा के पेपर 16 अप्रैल को खत्म होंगे, वही नौवीं कक्षा के पेपर 8 अप्रैल तक लिए जाएंगे।