अवैध भ्रूण लिंग जांच : 25 हजार रुपए लेकर गर्भ में बताया लड़का, दो गिरफ्तार !

नारनौल : स्वास्थ्य विभाग की टीम व जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमार कार्रवाई करते हुए भ्रूण लिंग जांच करने के आरोप में दो लोगों का काबू में करके उनसे मोबाइल अल्ट्रासाउंड मशीन व नकदी बरामद की। इस मामले में सि खेत में यह अल्ट्रासाउंड किया गया, उस खेत के मालिक शीशराम को भी देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपियों ने 25 हजार में सौदा किया। इसके बाद 10 हजार लेकर गर्भ में लड़का बताया। जांच में सामने आया कि गांव निहालवास निवासी आरोपी जितेंद्र को तीन साल पहले भी इसी प्रकार की जांच में नाम आने पर बाद में पकड़ा गया था। उसके बाद उसे पिछले साल 19 अगस्त को भुंगारका में ऐसे की धंधे में शामिल होने पर पकड़ा गया। वह दो महीने पहले ही जमानत पर जेल से छूटकर आया था। आते ही उसने फिर से इसी धंधे को अपना लिया। जिला समुचित प्राधिकरण के चेयरमैन कम सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम गठित की गई। सहायता के लिए पुलिस टीम को भी साथ लिया गया।
गर्भवती महिला को ग्राहक बनाकर भ्रूण लिंग जांच के लिए गिरोह के सदस्य से संपर्क किया गया। रविवार शाम को भ्रूण लिंग जांच के लिए एक दलाल ने रेवाड़ी रोड नीरपुर गांव में पेट्रोल पंप के पास महिला को बुलाया। वहां से उमेश निवासी शाहपुर दोयम गाड़ी में महिला को मंढाना रोड पर ले गया। वहां से उन्हें आगे निहालपुरा व शोभापुर गांव के नजदीक राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर स्थित एक खेत में ले जाया गया। वहां भ्रूण लिंग जांच करके गर्भ में लड़का होना बताया गया।
जांच के बाद उमेश वापस छोड़ने आया तो उसे नीरपुर चौक के पास टीम ने पकड़ लिया। तलाशी के दौरान 10 हजार रुपए बरामद किए है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि भ्रूण लिंग जांच जितेंद्र निवासी निहालपुरा ने की है। उमेश को साथ ले जाकर मौके से जितेंद्र को पकड़ा। उसके कब्जे से 15 हजार रुपए व मोबाइल अल्ट्रासाउंड मशीन बरामद की है।