कैसा ये इश्क़ है : असिस्टेंट प्रोफेसर से लव मैरिज, 12 साल बाद पति को फिर हुआ प्यार, खुली पाेल !
रोहतक : “इश्क़ नचाये जिसको यार वो फिर नाचे बीच बाजार”, ये पंक्तियाँ रोहतक के उस कारोबारी पर सटीक बैठती है जिसने असिस्टेंट महिला प्रोफेसर से अंतरजातीय प्रेम विवाह किया पर शादी के 12 साल बाद दूसरी महिला काे दिल दे बैठा। उसे अपनी फर्म में पार्टनर बना सारा पैसा उसी पर उड़ा दिया। पत्नी काे छाेड़कर वह पत्नी के ही दस्तावेजों से जालसाजी कर बैंक व फाइनेंसराें से लाेन तक ले लिया।
चाेरी छुपे वह उसके साथ किराए के फ्लैट में रहने लगा। पत्नी ने दाे बार पति को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया और 18 माह का किराया न देने पर फ्लैट मालिक ने पत्नी काे रुपए के लिए काॅल किया। पत्नी ने उसे सुधरने के लिए कई माैके दिए, लाेगाें के कर्ज चुकाए। हद ताे तब हाे गई जब फाइनेंसर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। कारोबारी को उसके ससुर ने दाे लाख रुपए दिए, लेकिन 7 दिन बाद ही वह प्रेमिका के साथ गुरुग्राम के डिस्काे में क्रिसमस सेलिब्रेट करने पहुंच गया। प्रेमिका ने फेसबुक पर लाइव आकर वीडियाे अपलाेड की ताे पाेल खुल गई। अब असिस्टेंट महिला प्रोफेसर ने राेहतक के देव काॅलाेनी निवासी पति और प्रेमिका राेहतक माॅडल टाउन निवासी प्रेमिका व अन्य के खिलाफ महिला थाने में केस दर्ज कराया है।
एफआईआर के अनुसार, असिस्टेंट महिला प्रोफेसर का शिव नगर में मायका है। उन्हाेंने 2009 में युवक से लव मैरिज की थी। तब वह एमटेक कर रही थी और युवक प्राइवेट जाॅब करता था। फरवरी 2013 में वह राेहतक में असिस्टेंट महिला प्रोफेसर बन गई। 2014 में उसकी लड़की हुई। तब से पति का रवैया बदल गया। पति ने जाॅब छाेड़कर उसके गहने व जमापूंजी लेकर राेहतक में शाेरूम खाेल लिया।
बाद में उसके जेवरात पर लाेन लेकर पानीपत में भी शाेरूम खाेल लिया। पति अक्सर घर से बाहर रहने लगा। टाेकने पर मारपीट करता था। पूछने पर बाेला कि वह परेशान है, फाइनेंसराें से उधार ले लिया और वे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। तब उसके परिजनाें ने पति काे दाे लाख रुपए दिए। पति ने उसके चैक पर साइन करके भी फाइनेंसराें काे दे रखे थे। पति ने दस्तावेजाें का गलत इस्तेमाल करके कुछ लाेगाें ने उसके खाते में रुपए ट्रांसफर करवाए, फिर अपनी फर्म में ट्रांसफर कर लिए। उसे फाइनेंस कंपनी व फाइनेंसराें ने नाेटिस भेज दिए।
पत्नी को आराेप है कि पति का महिला से अफेयर है। उसे अपना पार्टनर बना पति ने शाेरूम में ही उसका बुटीक खुलवा दिया। मार्च 2020 में उसके पास एक लड़की का फाेन आया और उसने खुद काे उसके पति की प्रेमिका बताया। अपने व पति की अश्लील फाेटाे तक उसे भेजी। विराेध करने पर अभद्रता की। बाद में महिला ने पति काे प्रेमिका के साथ बुटीक में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। दाेनाें बंद कमरे में बियर व स्नेक्स ले रहे थे।
ओमेक्स सिटी में स्थित फ्लैट के मालिक ने असिस्टेंट महिला प्रोफेसर काे फाेन कर कहा कि पति ने किराए पर फ्लैट ले रखा है और 18 माह से किराया नहीं दिया। तब वह दंग रह गई। बाद में पता चला कि पति प्रेमिका के साथ अपना सारा समय इसी फ्लैट में बिताता था। 22 नवंबर 2020 काे फिर दाेनाें काे आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। थाने में शिकायत दी, लेकिन समझाैता हाे गया था।